होम / Haryana Election 2024: कांग्रेस की मिटिंग में हंगामा, बीच में ही चले गए भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Haryana Election 2024: कांग्रेस की मिटिंग में हंगामा, बीच में ही चले गए भूपेंद्र सिंह हुड्डा

• LAST UPDATED : September 6, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के भीतर आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन को लेकर मतभेद उभर आए हैं। हाल ही में हुई बैठक में कुछ नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन पर नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस की उप-समिति ने इस मुद्दे पर वरिष्ठ नेताओं जैसे दीपक बाबरिया, टी.एस. सिंहदेव और अजय माकन के साथ चर्चा की। पार्टी के अंदर कुछ नेता वोटों के विभाजन को रोकने के लिए आप के साथ गठबंधन के पक्ष में हैं, जबकि अन्य ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गुट नाराज

गठबंधन पर खासतौर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गुट नाराज है। खबरों के मुताबिक, बैठक में हंगामा हुआ, जिसके बाद हुड्डा नाराज होकर चले गए। इसके अलावा, कई विधायकों के टिकट कटने की भी अटकलें लग रही हैं, जिससे हुड्डा गुट के नेता असहज महसूस कर रहे हैं। बैठक के बाद कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा में आप का कोई मजबूत आधार नहीं है और कांग्रेस को उनके साथ गठबंधन की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी आलाकमान का है कि कांग्रेस को हरियाणा में आप के साथ गठबंधन करना चाहिए या नहीं।

BJP Leader Latika Sharma Statement : रायपुर रानी से मोरनी तक नापने की हिम्मत है मेरे पास : लतिका शर्मा

कांग्रेस और आप के गठबंधन को लेकर असहमति

अजय सिंह यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस हरियाणा में लोगों के दिलों में बसी हुई है और आप कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती। वहीं, टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है और यह दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि दोनों पार्टियां सहज महसूस करती हैं, तो मिलकर काम किया जाएगा, नहीं तो अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ा जाएगा। कुल मिलाकर, हरियाणा में कांग्रेस और आप के गठबंधन को लेकर पार्टी के भीतर असहमति है। इस मुद्दे पर अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान के हाथ में है, जो राज्य की राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगा।

Aaj Ka Rashifal 06 September 2024: आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा, पढ़ें राशिफल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Special Training Centers : जानिए प्रदेश में ड्रॉप आउट 31068 बच्चों के लिए बनाए जाएंगे इतने सेंटर
Haryana Election 2024: ‘विधायक चार आयेंगे और दावेदार 40′, धर्मेंद्र प्रधान का अनिल विज की CM पद की दावेदारी पर तंज
Haryana News : योग्यता पूरी नहीं होने पर हरियाणा के 18 एचसीएस की बतौर आरओ तैनाती को लेकर शिकायत
Haryana Election 2024: CM के आने पर भी नहीं मानी ये बाघी नेता, मुख्यमंत्री नायाब सैनी को लौटना पड़ा खाली हाथ
Haryana Election 2024: अनिल विज के प्रोग्राम में किसानों का विरोध प्रदर्शन, लगाए मुर्दाबाद के नारे, समर्थकों के बिच हुआ हंगामा
Haryana Farmers Protest: हरियाणा में किसानों को महापंचायत में जाने से रोका, 20 घंटे तक हाईवे पर ही रोका गया
Faridabad Crime: जिम संचालक की पीट-पीटकर हत्या, स्कूटी सवार युवकों ने वारदात को दिया अंजाम
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox