India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज सुबह हरियाणा करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुंचे और गाँव के लोगो से मुलाक़ात की। पिछले हफ़्ते अमेरिकी दौरे में नेता विपक्ष राहुल गांधी अमेरिका में एक युवक से मिले थे। दरअसल करनाल गाँव का एक लड़का जो की घोघड़ीपुर गांव का रहने वाला था। वह अमेरिका में वॉर के दौरान घायल हो गया था और अमेरिका में उसका इलाज चल रहा है।
अमेरिकी दौरे के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उस युवक से मुलाक़ात की थी और हालचाल पूछने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने उस दौरान उस युवक से वादा किया था की वह इंडिया लौटते ही उस युवक के परिवार से मुलाकात करेंगे और ठीक होने की सूचना ख़ुद देंगे। इसी वादे को पूरा करने के लिए आज सुबह सुबह राहुल गांधी करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुँचे और युवक के परिजन से मुलाकात की। करनाल जाते वक्त रास्ते में आम लोगो से भी विपक्ष के नेता ने मुलाकात की।
अमेरिका दौरे को लेकर राहुल गांधी लगातार चर्चाओं में बने हुए है, राहुल गांधी द्वारा की गई बातों को लेकर लगातार सरकार की ओर से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को घेरा जा रहा है। इसी बीच आज करनाल का दौरा सुर्ख़ियों में बना हुआ है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राहुल गांधी लगातार आम लोगों से मुलाकात करते नजर आए, पिछले कई महीनों में राहुल गांधी ने अलग अलाग समुदाय के लोगो से मुलाकात की और उनकी परेशानी के मुद्दे को उठाया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…