प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Election 2024: राजनीति में कदम रखेंगे सुनील सांगवान, जेल अधीक्षक का पद छोड़ इस पार्टी की लेंगे सदस्यता

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: सुनील सांगवान, जो भौंडसी (गुरुग्राम) जेल अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे, आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने जेल अधीक्षक के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेकर राजनीति में कदम रखने का फैसला किया है। सुनील सांगवान, हरियाणा के पूर्व राजस्व एवं सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे हैं और अब अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

जेल विभाग में 22 साल तक कार्यरत 

सुनील सांगवान ने वीआरएस के लिए गृह व जेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को पत्र भेजा है, और उनके इस्तीफे के जल्द मंजूर होने की उम्मीद है। सांगवान ने जेल विभाग में लगभग 22 साल तक सेवा की है और अब वे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सांगवान के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Farmer Protest: आज शंभू बार्डर खोलने को लेकर सुनवाई, हरियाणा-पंजाब सरकार देगी कमेटी सदस्यों के नाम

सुनील सांगवान ने जेल विभाग में अपनी सेवाएं 2 जनवरी 2002 से शुरू की थीं, जब उनकी पहली पोस्टिंग बतौर डिप्टी सुपरिटेंडेंट भौंडसी जेल में हुई थी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किया और अंततः भौंडसी जेल के अधीक्षक बने। अब उन्होंने इसी पद से इस्तीफा देकर राजनीति में प्रवेश करने का फैसला किया है।

प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का बयान

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने यह भी स्पष्ट किया कि सांगवान को किसी शर्त के तहत पार्टी में शामिल नहीं किया गया है, बल्कि उनके शामिल होने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी को टिकट की गारंटी देकर सदस्यता नहीं दिलाती, बल्कि अपने सिद्धांतों पर चलने वाले नेताओं को जोड़ने में विश्वास रखती है। बड़ौली ने यह भी कहा कि भाजपा कांग्रेस की किसी लिस्ट का इंतजार नहीं कर रही और पार्टी अपने काम पर फोकस कर रही है।

Haryana Rape Case: पलवल में नाबालिग के साथ किया गया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता की माँ को किया गया ब्लैकमेल

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts