India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: पिंजौर बाजार में चुनावी प्रचार करते हुए, कांग्रेस के विधायक प्रदीप चौधरी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इलाके में बढ़ती नशे की समस्या के लिए भाजपा जिम्मेदार है।
चौधरी ने घर-घर जाकर वोट मांगे और कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा के शासन के दौरान नशे की लत में वृद्धि हुई है, जिससे युवाओं की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। चौधरी ने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “भाजपा अब नशे की समस्या को लेकर जागरूकता का दिखावा कर रही है, जबकि सच यह है कि उन्होंने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए।”
उन्होंने इलाके की अन्य समस्याओं जैसे ट्रैफिक जाम, पेयजल की कमी और बेरोजगारी का भी जिक्र किया। भाजपा उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा ने जवाब में अपनी पार्टी की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कालका में नशे की समस्या से निपटने के लिए एक ठोस योजना बनाई गई है।
शर्मा ने स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया और विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र किया, जिसमें बहु-स्तरीय पार्किंग और कॉलोनियों की संपत्ति पंजीकरण से संबंधित मुद्दों का समाधान शामिल है। दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, जिससे चुनावी माहौल और भी गरमाया हुआ है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया स्वागत India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता को उजागर कर रहा युवा महोत्सव : गौरव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Six Year Old Girl Murdered : पंचकूला जिला के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Cyber Fraud : फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kisan Mahapanchayat : संयुक्त किसान किसान मोर्चा के आह्वान पर आज…