प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव में क्या अनिल विज को टिकट देगी BJP, सामने आई ये बात

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के करीब आते ही बीजेपी उम्मीदवारों की सूची को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच चर्चा है कि पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को टिकट मिलेगा या नहीं। लंबे समय से अनिल विज पार्टी से नाराज चल रहे हैं, लेकिन संभावित सूची में उनका नाम तय माना जा रहा है।

  • अनिल विज का राजनीतिक सफर
  • अनिल विज ने कही दिल की बात

अनिल विज का राजनीतिक सफर

अनिल विज पिछले 32 सालों से हरियाणा की राजनीति में सक्रिय हैं और छह बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा और 1990 में पहली बार उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बने थे। 1991 में वे बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष बने। अनिल विज ने 1996 और 2000 में निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

Haryana Election 2024: राज्य में कांग्रेस को … , हरियाणा चुनाव के बीच ब्रजेंद्र सिंह ने कही हैरान कर देने वाली बात,

हालांकि, 2005 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2009 में वे अंबाला छावनी सीट से फिर विधायक चुने गए। 2014 में बीजेपी को हरियाणा में पहली बार पूर्ण बहुमत मिला और विज मुख्यमंत्री पद की दौड़ में थे, लेकिन मनोहर लाल खट्टर को चुना गया।

मार्च 2024 में हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया, जिससे अनिल विज नाखुश नजर आए। नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह से विज ने दूरी बनाई और अपने आवास लौट गए। इस दौरान उनका मुख्यमंत्री न बनने का दर्द कई मौकों पर झलकता रहा।

अनिल विज ने कही दिल की बात

मिडिया हाउस से हुए इंटरव्यू में अनिल विज ने कहा, “मैंने पूरी जिंदगी पार्टी के लिए काम किया है और हमेशा पार्टी के साथ रहा हूं।” उनकी पार्टी के प्रति यह निष्ठा और उनके लंबे राजनीतिक सफर को देखते हुए माना जा रहा है कि आगामी चुनावों में भी उन्हें पार्टी की ओर से टिकट मिलने की संभावना प्रबल है।

लड़की के पेट से निकला कुछ ऐसा, डॉक्टर भी चौक गए

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…

1 hour ago

Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर

चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

2 hours ago

Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…

2 hours ago