India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election: बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है, और आसमान में सफेद और काले बादल छा गए हैं। इस मौसम में जमीनी पर भी सफेद पोशाकें नजर आने लगी हैं। कोट-पैंट की जगह अब लोग खादी और कॉटन के खूबसूरत कुर्ते पहन रहे हैं। कहीं सफेद, कहीं नारंगी, और हल्के क्रीम रंगों की चहल-पहल है, जिसमें नेता और उनके समर्थक दोनों शामिल हैं। महिलाएं भी चुनाव प्रचार में कॉटन की साड़ियों में सक्रिय हैं।
गुरुग्राम जिले में विधानसभा चुनाव के चलते प्रचार तेज़ी से चल रहा है। हर नेता अपने कपड़ों पर खास ध्यान दे रहा है। रोज़ाना दो से तीन रैलियाँ हो रही हैं, जिससे जनसंपर्क में भी वृद्धि हुई है। इस बार, पुरुषों और महिलाओं दोनों ने अपने पहनावे में बदलाव किया है। जो नेता आम दिनों में शर्ट और टी-शर्ट पहनते थे, वे अब कुर्ता-पजामा में दिखाई दे रहे हैं।
हर जनसभा के लिए अलग-अलग कुर्ते बनवाए गए हैं, ताकि नेताओं की पर्सनालिटी का भी ध्यान रखा जा सके। कपड़े रिपीट न करने का भी ध्यान रखा जा रहा है। सिविल लाइन के एक कपड़ा विक्रेता ने बताया कि रेडिमेड कुर्ता-पजामा, शॉल और लोई की मांग बढ़ गई है। सदर बाजार में कुर्ता-पजामे का व्यापार जोर पकड़ रहा है, और चुनावी माहौल में सफेद, भगवा, और पीले रंगों की डिमांड भी काफी बढ़ी है।
बाजार में डिज़ाइनर धोती का भी चलन बढ़ रहा है। व्यापारी इस बार 2019 की तुलना में अधिक कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं, खासकर युवाओं में इस चुनावी उत्साह का जोश देखा जा रहा है। चुनावी महासंग्राम में कपड़ा बाजार भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punjab-Haryana High Court : हरियाणा के युवा ने वकील बनने का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी में एक नाबालिग के साथ अपहरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Targeted BJP Government : नई सरकार भी पिछली भाजपा सरकार…
विधानसभा में लिए जनहित के कई महत्वपूर्ण फैसले- महाराष्ट्र और झारखंड में खिलेगा कमल India…
मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले किए वादे को किया पूरा, 24 हजार से अधिक युवाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा का 4 दिवसीय सत्र मंगलवार…