India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार आज अपने अंतिम चरण में है। गुरुवार शाम को प्रचार पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार डोर-टू-डोर अभियान शुरू करेंगे।
इस दौरान वे मतदाताओं के घर जाकर अपने लिए वोट मांगेंगे। इसके अलावा, चुनावी निषेधाज्ञा के तहत बृहस्पतिवार शाम छह बजे से पांच अक्टूबर की शाम छह बजे तक शराब की बिक्री पर पूरी रोक रहेगी।
गुरुवार को चुनाव प्रचार का शोर समाप्त हो जाएगा। बुधवार को प्रत्याशी सुबह से लेकर देर रात तक जनसंपर्क में जुटे रहे, ताकि वे अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच सकें। गांधी जयंती की छुट्टी होने से कई राजनीति में रुचि रखने वाले लोग भी अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के साथ सक्रिय दिखे।
चुनाव प्रचार की शुरुआत पांच सितंबर से हुई थी, जिसमें कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और कई अन्य बड़े नेता प्रचार में जुटे रहे। वहीं, कांग्रेस के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मोर्चा संभाला।
आज के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने बड़ी-बड़ी सभाएं और रोड शो आयोजित किए। बसपा प्रमुख मायावती, इनेलो नेता अभय चौटाला, और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में सक्रिय रहे। अब, बृहस्पतिवार की शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा और इसके बाद उम्मीदवारों को बिना माइक के घर-घर जाकर प्रचार करने का मौका मिलेगा।
अगर आप भी अपने बालों से लेकर पैरों को भी लाभ पहुंचाना चाहते हैं तो…
देश के पीएम नरेेंद्र मोदी भी कर चुके फिल्म की सराहना India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों के चलते अब ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में आ गया…
हादसे में चाचा की मौत- भतीजा गंभीर रूप से जख्मी India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana AQI : प्रदेश में पराली जलाने और फेस्टिवल सीजन…
इस समय हरियाणा में विधानसभा सत्र जारी है। ऐसे में कई बड़े मुद्दे इस बार…