होम / Haryana Election : अब कांग्रेस ने फरीदाबाद में इस पूर्व विधायक को किया 6 साल के लिए निष्कासित

Haryana Election : अब कांग्रेस ने फरीदाबाद में इस पूर्व विधायक को किया 6 साल के लिए निष्कासित

• LAST UPDATED : September 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024 : हरियाणा में कांग्रेस द्वारा निष्कासन की गति तेजी पकड़ती जा रही है। क्योंकि अब हरियाणा में फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा से विधायक रहे ललित नागर को कांग्रेस ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

Haryana Election : पार्टी चित्रा सरवारा और राजेश जून पहले

बता दें कि ललित नागर तिंगाव से उम्मीवारी मांग रहे थे, पर कांग्रेस द्वारा यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को उम्मीदवारी दी गई। जोकि ललित नागर को नागवार गुजरा। इसी कारण वह तिगांव से निर्दिलीय चुनाव लड़ रहे हैं। मालूम रहे कि पार्टी चित्रा सरवारा और राजेश जून को भी 6 साल के लिए निष्कासित कर चुकी है। ललित नागर 2014 से 2019 तक कांग्रेस पार्टी से तिगांव से विधायक रहे हैं और कांग्रेस ने उन्हें 2019 में भी टिकट दिया लेकिन बीजेपी ने उन्हें मात दे दी थी।

Deependra Hooda : … और आ गई भाजपा के कुशासन की एक्सपायरी डेट, दीपेन्द्र हुड्डा ने ऐसे बोला हमला

Haryana Election 2024: ‘जमीन तक बेची पर नहीं मिला टिकट’,कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, जसपाल आंतिल ने छोड़ा पार्टी का साथ