India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज हुईं बैठक। CEC की बैठक में आज 41 सीटो पर हुआ मंथन जिसमे 32 सीटो को सीईसी ने साफ किया। अभी तक कांग्रेस ने हरियाणा की 90 सीटो में से 66 सीटो पर नाम तय कर दिए है बाकी बची हुई सीटो और उम्मीदवार चयन को लेकर कांग्रेस ने सब कमेटी का गठन किया है। जानकारी के मुताबिक इस कमेटी में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, अजय माखन, वरिष्ठ नेता मधुसूधन मिस्त्री और हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया को ज़िम्मेदारी दी गई है।
मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में हुईं CEC की बैठक में 41 में से केवल 32 सीटो पर ही आम सहमति बन पाई बाक़ी सीटो को सब-कमेटी को भेजा गया। कांग्रेस आलाकमान द्वारा बनाई गई सब कमेटी 5 सितंबर को दिल्ली में करेगी बैठक. जिसमें प्रदेश के तीनों बड़े नेताओं को अलग अलग चर्चा के लिए बुलाया जाएगा और टिकट बटवारे को लेकर उनसे राय ली जायेगी।
Congress has formed a Sub Committee for the remaining pending seats in Haryana. Madhusudan Mistry, Ajay Maken and Deepak Babaria are members of the committee. A meeting of the committee will be held on Thursday, 5th September and three senior leaders of the state will be called…
— ANI (@ANI) September 3, 2024
हरियाणा कांग्रेस के तीन बड़े नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा से मिलेगी कमेटी के मेम्बर और बची हुईं शेष सीटों पर उम्मीदवार को लेकर होगी चर्चा। विधानसभा सीटो में करीबन दो दर्जन से ज्यादा सीटें CEC की बैठक में पेंडिंग रखी गई जिसका बड़ा कारण आम सहमति ना बन पाना बताया जा रहा है। जिन सीटों पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सहमति नहीं बन पाई उन सीटों पर सब-कमेटी के नेता करेंगे बैठक और इसी कमेटी द्वारा बची हुई सीटो पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस द्वारा बनाई गई कमेटी सारी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खरगे को सौंपेगी उसके बाद अंतिम उम्मीदवारों के टिकट का फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे करेंगे। जानकारो का यह भी कहना है कि हरियाणा टिकटों को लेकर अब CEC की कोई बैठक नहीं होगी फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अगले 3-4 दिन में लिया जाएगा जिसके बाद लिस्ट जारी की जाएगी।