India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election: हिसार के सांसद जयप्रकाश जेपी की महिलाओं के राजनीति में प्रवेश को लेकर की गई टिप्पणी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सांसद की यह टिप्पणी इतनी विवादास्पद हो गई है कि विरोधी राजनीतिक दल और खाप पंचायतें भी सक्रिय हो गई हैं।
पंचायतों का दौर लगातार जारी है और कई गांवों में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है। बढ़सीकरी खुर्द गांव की बड़ी चौपाल पर भी इस पर पंचायत हुई और गांव सेरधा सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भी इसका विरोध किया जा रहा है। महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है। राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि सांसद को नोटिस जारी किया जाएगा और जवाब मांगा जाएगा।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब सांसद जयप्रकाश ने 11 सितंबर को कलायत विधानसभा से अपने बेटे विकास सहारण का नामांकन दाखिल कराने के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए टिप्पणी की थी कि अगर लिपस्टिक-पाउडर लगाकर नेता बन सकती हैं तो वे भी ऐसा कर सकते हैं और इसके लिए दाढ़ी क्यों रखें।
इस टिप्पणी के बाद निर्दलीय प्रत्याशी अनीता ढुल ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने हमेशा कलायत विधानसभा की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनकी टिप्पणी की शिकायत ढुल खाप के सामने की जाएगी।
सांसद जयप्रकाश ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी टिप्पणी का मतलब किसी महिला के खिलाफ नहीं था। उन्होंने दिल्ली के बड़े नेताओं के राजनीति में हस्तक्षेप की बात की थी, जो उनके अनुसार इस टिप्पणी का संदर्भ था, न कि महिलाओं के खिलाफ।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways: पलवल से खाटू श्याम जाने वाली एक नई…
18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लोगों में अभी से विशेष उत्साह : गीता मनीषी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dense fog: हरियाणा में इन दिनों घने कोहरे के कारण…
हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसा हादसा पेश आया जो एक मासूम की बैठे बिठाए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rapid Metro: हरियाणा में परिवहन के क्षेत्र में एक नई…
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…