India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Result : जब से प्रदेश में चुनाव का दौर रहा तब से कांग्रेस को पूरी उम्मीद नजर आ रही थी कि चुनावों में कांग्रेस ही पूर्ण बहुमत से जीतेगी, लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस की पराज्य हो गई। यह कांग्रेस के लिए एक बहुत बड़ा झटका रहा है, क्योंकि जीती हुुई बाजी हारी है।
वैसे तो इनकी हार के कई कारण हैं लेकिन आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में टिकटों का गलत आवंटन भी उनकी हार का एक बड़ा कारण रहा है। आपको बता दें कि जातिवादी राजनीति और नेताओं की अंदरूनी कलह भी कांग्रेस को ले डूबी है लेकिन लगातार टिकट आबंटन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश की राजनीति में जिनकी अच्छी खासी पकड़ थी उनको भी टिकट काट दी गई जिसने सभी को काफी झटके भी दिए। कांग्रेस चुनाव से पूर्व कहती रही कि सिर्फ जीतने वाले चेहरों पर ही दाव लगेगा और 2 से ज्यादा बार चुनाव हारने वालों को टिकट नहीं दी जाएगी, लेकिन हुआ इसके उलट। जैसे ही टिकटों के आवंटन की बारी आई तो रणनीतिकारों का यह पैमाना ध्वस्त हो गया।
वहीं कांग्रेस के रणनीतिकारों की सोच रही कि कांग्रेस हर हाल में 55 से 65 सीटों पर चुनाव जीत जाएगी, लेकिन ये ख्याली पुलाव ही रहे । ऐसे में यदि बागियों की वजह से एक-दो सीट हार भी गए तो कांग्रेस को सरकार बनाने की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
अंबाला छावनी की बात करें तो यहां से चित्रा सरवारा कांग्रेस की बागी उम्मीदवार रहीं, न तो चित्रा स्वयं जीती और न ही पार्टी के उम्मीदवार परी को जीतने दिया, क्योंकि दोनों धड़ों में वोटें बंट गई थी। यहां से कांग्रेस की हार का यह भी बड़ा पहलू रहा।