होम / Haryana Election: अचानक हो गया बड़ा ‘खेल’, क्या चुनाव से पहले ही टूट जाएगा इनेलो-बसपा-हलोपा का गठबंधन

Haryana Election: अचानक हो गया बड़ा ‘खेल’, क्या चुनाव से पहले ही टूट जाएगा इनेलो-बसपा-हलोपा का गठबंधन

• LAST UPDATED : September 17, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले इनेलो-बसपा और हलोपा के बीच गठबंधन के टूटने की आशंका बढ़ गई है। हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने हाल ही में बयान दिया था कि चुनाव के बाद गठबंधन भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगा।

इस बयान पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने प्रतिक्रिया दी है कि यह गोपाल कांडा का निजी बयान है और इसका इनेलो-बसपा के गठबंधन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कांडा अपने बयान पर स्पष्टीकरण नहीं देते, तो इनेलो-बसपा गठबंधन की स्थिति पर पुनर्विचार किया जाएगा।

रोहताश जांगड़ा से लिया नामांकन वापस

गोपाल कांडा के इस बयान के बाद भाजपा ने सिरसा विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा का नामांकन वापस ले लिया है। अब सिरसा में हलोपा के गोपाल कांडा और कांग्रेस के गोकुल सेतिया के बीच सीधा मुकाबला होगा। इनेलो-बसपा ने सिरसा में अपने उम्मीदवार को खड़ा नहीं किया था, लेकिन कांडा के बयान ने गठबंधन की स्थिति को पेचीदा बना दिया है।

Kalka Assembly Constituency : रायपुर रानी टिब्बी माजरा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, हुआ भव्य स्वागत

इनेलो ने कांडा के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया है। उनके अनुसार, इनेलो-बसपा ने भाजपा और कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकने के उद्देश्य से गठबंधन किया था, और कांडा का बयान इस उद्देश्य के विपरीत है। यदि कांडा ने अपने बयान पर स्पष्टता नहीं दी, तो गठबंधन पर पुनर्विचार किया जाएगा।

इनेलो ने स्टार प्रचारकों की सूची की जारी

इसके अतिरिक्त, इनेलो ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से सिरसा में चुनाव रद्द कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है, क्योंकि चुनाव चिन्ह आवंटन में गड़बड़ी हुई है। इनेलो ने विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, रामपाल माजरा, और अन्य प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं।

कितनी अमीर हैं आतिशी?