होम / Haryana Election : अब तक कुल 26.82 करोड़ की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं की गई जब्त 

Haryana Election : अब तक कुल 26.82 करोड़ की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं की गई जब्त 

• LAST UPDATED : September 18, 2024
  • हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा भी लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election : हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव-2024 को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त है और राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ और नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

16 अगस्त से 16 सितम्बर, 2024 तक प्रदेश में कुल 26.82 करोड़ रुपए की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा भी लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, राज्य वस्तु एवं सेवा कर, रेलवे सुरक्षा बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

Haryana Election : 9.82 करोड़ की 326017 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त

पंकज अग्रवाल ने बताया कि 4 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक की नकद राशि पुलिस, आयकर विभाग व राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभागों द्वारा जब्त की गई। इसी प्रकार, विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 9.82 करोड़ रुपए से अधिक की 326017 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। इसमें, हरियाणा पुलिस द्वारा 7.80 करोड रुपए से अधिक की 239170 लीटर तथा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा 1.96 करोड़ रुपए से अधिक की 86121 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। इसके अलावा, अन्य एजेंसियों द्वारा भी 4 लाख से अधिक राशि की 725 लीटर अवैध शराब पकडी गई है।

विभिन्न एजेंसियों ने 6.76 करोड़ की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए

एजेंसियों द्वारा कुल 2339 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 6.76 करोड़ रुपए से अधिक है। इनमें पुलिस द्वारा 5.92 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 59 लाख रुपए तथा रेलवे सुरक्षा बल ने 0.35 लाख रुपए कीमत के मादक पदार्थ पकड़े है। इसके अलावा, अन्य एजेंसियों द्वारा भी 23 लाख रुपए से अधिक के मादक पदार्थ पकड़े गये हैं।

पंकज अग्रवाल ने बताया कि राज्य पुलिस व अन्य एजेंसियों ने 3.10 करोड रुपए से अधिक मूल्य की 48908 ग्राम कीमती धातुएं (सोना, चांदी इत्यादि) पकड़ी हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य पुलिस व अन्य एजेंसियों ने 2.41 करोड़ रुपए से अधिक का अन्य सामान भी पकड़ा है।

Dushyant Chautala Sarcasm Congress : कांग्रेस नेता लगातार दे रहे शर्मनाक बयान, सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी

Dushyant Chautala Sarcasm Congress : कांग्रेस नेता लगातार दे रहे शर्मनाक बयान, सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT