India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Elections 2024: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा की पार्टी के प्रति नाराजगी के बीच रणदीप सुरजेवाला ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि कुमारी सैलजा 26 सितंबर को नरवाना में कांग्रेस के उम्मीदवार श्री सतबीर दबलैन के लिए प्रचार करेंगी। यह जानकारी उन दिनों में आई है जब कुमारी सैलजा की नाराजगी के चर्चे जोरों पर थे।
सुरजेवाला ने कहा कि वह भी नरवाना में 22 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और पूरी ताकत से कांग्रेस की जीत का परचम फहराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कुमारी सैलजा की उपस्थिति की पुष्टि करते हुए बताया कि वह भी उस दिन दोपहर 12 बजे जनसभा में शामिल होंगी और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगी।
आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, श्री सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूँगा। पूरे ज़िले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे।
सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा @Kumari_Selja भी नरवाना में 26 तारीख़ को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार…
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 23, 2024
कुमारी सैलजा की नाराजगी का कारण टिकट बंटवारे के समय हुआ तनाव है, जिसमें उनकी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कुछ असहमति भी शामिल है। इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने तुरंत दखल देकर मामले को सुलझाने की पहल की है। कांग्रेस हाईकमान ने कुमारी सैलजा को मनाने की जिम्मेदारी भूपेंद्र हुड्डा को सौंपी है।
यह बयान दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपनी अंदरूनी समस्याओं को सुलझाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। कुमारी सैलजा की वापसी से पार्टी के चुनावी माहौल को और मजबूती मिल सकती है। 26 सितंबर को होने वाली जनसभा से यह स्पष्ट हो जाएगा की कुमारी सैलजा की नाराजगी खत्म हो रही है या नहीं, और क्या वह अपनी पार्टी के लिए प्रभावी रूप से प्रचार कर पाएंगी।