India News Haryana(इंडिया न्यूज), Haryana Elections: हरियाणा में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा के नाम सामने आ रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा वर्तमान में सांसद हैं।
कांग्रेस ने हाल ही में यह स्पष्ट किया है कि पार्टी का कोई भी सांसद मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर सकता है, बशर्ते उसे नव निर्वाचित विधायकों और पार्टी आलाकमान का समर्थन प्राप्त हो।
कांग्रेस के महासचिव और हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव में उतरेगी और किसी एक चेहरे को आगे नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई भी नेता खुद को प्रस्तुत कर सकता है, अगर उसे विधायक दल और पार्टी के आलाकमान का समर्थन हो।
बाबरिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 50 से 55 संभावित उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की जानकारी दी है। इन नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दो-तीन सितंबर को होगी। इससे पहले बाबरिया ने बयान दिया था कि पार्टी के किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिससे कुमारी सैलजा के चुनाव लड़ने की इच्छा पर सवाल उठे थे।
कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए यह साफ है कि पार्टी किसी एक नेता के नाम पर निर्भर नहीं रहना चाहती। इसके बजाय वह सामूहिक नेतृत्व और समर्थन के बल पर चुनाव मैदान में उतरने की योजना बना रही है। हरियाणा विधानसभा के 90 सीटों के लिए 1 अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। कांग्रेस की रणनीति यही है कि सामूहिक प्रयासों से सरकार बनाने का सपना साकार किया जाए और इसके लिए विभिन्न दावेदारों को सामने रखा जा रहा है।
करनाल घरौंडा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुँच चुके हैं। आज…
कई बार ज्यादा हंसना भी भारी पड़ जाता है। दुनियाभर से कई बार ऐसे मामले…
जट्टू चौक पर बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, आभूषणों सहित 5.5 लाख की…
रेवाड़ी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री ने किया संबोधित समाज के प्रतिभावान…
इस समय हरियाणा भयंकर कोहरे की चपेट में है। विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन…
फरीदाबाद के एक कारोबारी को SHO बताकर दवा कंपनी से गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर…