- लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब पर पूर्ण लगाम के लिए राजस्व-एक्साइज और पुलिस विभाग बेहतरीन तालमेल के साथ करें कार्रवाई
- शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध अपनाए जीरो टॉलरेंस की नीति: अशोक कुमार मीणा
India News (इंडिया न्यूज),Ban On Illegal Smuggling Of Illicit Liquor,पानीपत : हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को जिला सचिवालय में अवैध शराब की अवैध तस्करी पर प्रभावी रूप से रोक लगाने को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है, जिसे जिलों में सख्ती से लागू करें। अन्य राज्यों से अवैध शराब के रूप में एक बोतल भी प्रदेश से नहीं गुजरनी चाहिए। परमिट शुदा शराब की आवाजाही के लिए प्रदेशभर में 45 रूट निर्धारित किये गये हैं। निर्धारित रूटों से ही अनुमति शुदा शराब लेकर जा सकते हैं। अन्य किसी भी रूट पर शराब की आवाजाही मिलने पर वाहन और शराब को तुरंत सीज करें। इसके अलावा यदि कोई जिला इन निर्धारित रूटों के अलावा कोई रूट शामिल करवाना चाहता है तो वह इसके लिए लिखित में विभाग के पास मुख्यालय में उस रूट का विवरण पंहुचा दे ताकि उसे इन रूटों में भी शामिल किया जा सके।
- पानीपत में अवैध शराब की नहीं होने दी जाएगी आवाजाही: डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया
- नाकों पर रहेगी पुलिस मुस्तैद: एसपी अजीत सिंह शेखावत
अवैध शराब की रोकथाम के लिए ट्रांजिट स्लिप की व्यवस्था की गई
आयुक्त अशोक मीणा ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाली अवैध शराब की रोकथाम के लिए ट्रांजिट स्लिप की व्यवस्था की गई है, जिसकी सहायता से सरलता से अवैध शराब की पहचान हो सकती है, यहां तक की शराब की बोतलों पर क्यूआर कोड के माध्यम से उसका पूरा विवरण चल सकेगा। एंट्री प्वाइंट पर ट्रांजिट स्लिप की जांच अवश्य करें, जिसमें हर प्रकार की आवश्यक जानकारी मिलेगी। इसके लिए पैंतालीस रूट बनाए गए हैं। यदि एक भी जानकारी अथवा रूट की अनुपालना न मिले तो तुरंत सख्त कार्रवाई करें। एफएसटी तथा एसएसटी के माध्यम से नियमित तौर पर जांच करें। एसएसटी व एफएसटी के साथ जीएसटी अथवा एक्साईज के एक अधिकारी की ड्यूटी रहेगी।
चैकिंग के लिए कोई एक स्थान निर्धारित न करें
उन्होंने निर्देश दिए कि एफएसटी व एसएसटी टीमें चैकिंग के लिए कोई एक स्थान निर्धारित न करें। वे अपनी जगह बदलते रहें। उन्होंने कहा अवैध शराब पर पूर्ण लगाम के लिए राजस्व तथा एक्साइज और पुलिस विभाग को बेहतरीन तालमेल के साथ कार्रवाई करनी होगी। अवैध शराब को लेकर चुनाव आयोग बेहद गंभीर है। इसके लिए विभाग ने क्यूआर कोड की व्यवस्था की है, जिसके माध्यम से उत्पादन तिथि, रवानगी, होलसेल व रिटेलर इत्यादि की पूर्ण सूचना प्राप्त की जा सकती है। चौबीस घंटे कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन सिस्टम से परमिट की जानकारी ली जा सकती है। मिसमैच मिलने पर फौरन कड़ी कार्रवाई करें।
सूचना तंत्र को ग्रामीण स्तर तक करें मजबूत
अशोक मीणा ने कहा कि अवैध तथा नकली शराब की आवाजाही को लेकर ग्रामीण स्तर तक कम्यूनिकेशन प्लान बनाएं और इसे मजबूत भी करें। इसमें सरपंच, पटवारी, नम्बरदार व गांव के मौजिज लोगों का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि कई बार देखने में आया खण्डर पड़ी पुरानी ईमारतों में शराब का उत्पादन कर इसे सप्लाई भी किया जाता है जिससे कई बार मौत भी हुई है। इसलिए ऐसी खंडहर, इमारत को भी चैक करें। अवैध तथा नकली शराब पकडऩे के लिए ह्यूमन इंटेलिजेंस को सुदृढ़ करें।
अवैध शराब की किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी
बैठक में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वीरेन्द्र कुमार दहिया एवं पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक कुमार मीणा को आश्वस्त किया कि उन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्णत अनुपालना की जाएगी और पानीपत में अवैध शराब की किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए नाका लगाये गये हैं, जिन पर पुलिस मुस्तैद है। एफएसटी व एसएसटी टीमों की भी सक्रियता बढ़ाई जाएगी। सभी अधिकारी समन्वय स्थापित कर गंभीरता के साथ काम करेंगे। बैठक में पानीपत एसडीएम मनदीप कुमार, समालखा एसडीएम अमित कुमार, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, सीटीएम टिनू पोसवाल व सभी उप पुलिस अधीक्षक, डीईटीसी आबकारी और डीईटीसी कराधान सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।