होम / Haryana Exit Poll: एग्जिट पोल के अनुमान ने कर दिया साफ ,लाडवा से CM नायब सेफ जोन में, 7 मंत्रियों पर लटकी तलवार

Haryana Exit Poll: एग्जिट पोल के अनुमान ने कर दिया साफ ,लाडवा से CM नायब सेफ जोन में, 7 मंत्रियों पर लटकी तलवार

• LAST UPDATED : October 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Exit Poll: हरियाणा विधानसभाचुनाव के एड्ज़ पोल लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में कई सारे चैनल अनुमान लगा रहे हैं कि किसकी जीत होने वाली है। ऐसे में एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि हरियाणा की लाडवा से CM सैनी की सीट सुरक्षित है या यूँ कहें कि वो फिलहाल सेफ जोन में हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मतदान के बाद आए रुझानों में ‘सेफ जोन’ में नजर आ रहे हैं। दरअसल जहाँ लाडवा में बीजेपी की ओर से CM सैनी को मैदान में उतारा गया था वही कांग्रेस की तरफ से मौजूदा विधायक मेवा सिंह के साथ उनकी सीधी टक्कर है। अब एग्जिट पोल के अनुसार माना जा सकता है कई CM सैनी का चुनाव जीतने की संभावना ज्यादा है।

  • 7 मंत्रियों पर लटकी तलवार
  • CM सैनी के लिए जीत हुई आसान

Haryana Exit Poll Results : प्रदेश में बन रही कांग्रेस की सरकार! भाजपा अभी भी लगातार कर रही सरकार बनाने का दावा

7 मंत्रियों पर लटकी तलवार

अब खबर यह भी आ रही है कि नायब सैनी की सीट तो सुरक्षित है लेकिन तलवार अब भी कहीं न कही उनके कुछ मंत्रियों पर लटकी हुई है। दरअसल, नायब कैबिनेट के सात मंत्रियों पर इस बार संकट की तलवार लटकी है। मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ सीट से हैट्रिक लगा सकते हैं। वहीं विकास एवं पंचायत मंत्री महिपाल सिंह ढांडा को पानीपत ग्रामीण सीट पर बने समीकरण फायदा पहुंचा सकते हैं। आपको बता दें, 2019 के विधानसभा चुनाव में उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार के कई मंत्री चुनाव हार गए थे। तब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर और राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल सीटें बचाने में कामयाब रहे थे। ऐसे ही अब नायब सैनी भी लाडवा की सीट बचा सकते हैं।

Governor Bandaru Dattatreya in Rohatak : राज्यपाल बोले- भारत में त्योहारों का अपना विशेष महत्व, नागरिकों को दी दशहरे की अग्रिम शुभकामनाएं

CM सैनी के लिए जीत हुई आसान

हरियणा विधानसभा चुनाव के चलते एग्जिट पोल कही न कही कांग्रेस के पक्ष में वहीं दूसरी तरफ यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि CM सैनी लाडवा की सीट जीतने में सफल रह सकते हैं। दरअसल, प्रदेश में 15वीं विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 5 अक्तूबर को 67.90 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिला सिरसा में सबसे अधिक 75.36 प्रतिशत और फरीदाबाद में सबसे कम 56.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब प्रदेश ही नहीं पूरे देश की 8 अक्तूबर को घोषित होने वाले रिजल्ट पर नजरें टिकी हुई हैं।

Haryana Exit Poll : हरियाणा के इन जिलों में BJP का क्या है हाल, नतीजों से पहले एग्जिट पोल का बड़ा दावा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT