होम / Haryana Faridabad Earthquake : भूकंप के झटकों से सहमे लोग

Haryana Faridabad Earthquake : भूकंप के झटकों से सहमे लोग

• LAST UPDATED : July 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Faridabad Earthquake : हरियाणा में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। जी हां, यहां के जिला फरीदाबाद में आज एक घंटे के अंदर 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही लोगों को कंपन महसूस हुई तो वे तुरंत अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में ही जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहरा रहा। भूकप के पहले झटकों की बात करें तो यह सुबह 10:54 बजे और दूसरी बार 11:43 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर दोनों बार भूकंप की तीव्रता 2.4 रही।

Haryana Faridabad Earthquake : जानें भूकंप के इतने हैं जोन

आपको बता दें कि देश में भूकंप को 4 जोनों में बांटा गया है, जिसमें जोन 2, 3, 4 व 5 शामिल हैं। इनमें खतरों को आंका जाता है। जोन 2 के बारे में बताया गया है कि इसमें कम खतरा होता है, जोन 2 को आसमानी रंग, जोन 3 को पीला रंग, जोन 4 को संतरी रंग और जोन 5 को लाल रंग दिया गया है। जोन 5 सबसे खतरानाक होता है। मैप में इसमें रोहतक का दिल्ली साइड का क्षेत्र जोन 4 व हिसार साइड का क्षेत्र जोन 3 में आता है।

इस वजह से आते हैं भूकंप

बता दें कि धरती की मोटी परत, जिसे टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है, वह अपनी जगह से खिसकती रहती है। ये प्लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं। इस दौरान कभी कोई प्लेट दूसरे प्लेट के करीब आती है तो कोई दूर हो जाती है। इस क्रम में कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती है। ऐसे में ही भूंकप आता है और धरती हिल जाती है। ये प्लेटें सतह से करीब 30 से 50 किलोमीटर तक नीचे हैं।

यह भी पढ़ें : Congress Sandesh Yatra 27 जुलाई से शुरू, चुनावों को लेकर कांग्रेस भी हुई सक्रिय

यह भी पढ़ें : Doctors Strike : हरियाणा के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

यह भी पढ़ें : Shambhu Border : फिलहाल अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, पंजाब व हरियाणा को दिए ये निर्देश