India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Farmers: खनौरी बॉर्डर पर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। डल्लेवाल पिछले 13 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, और उनकी हालत अब गंभीर हो गई है।
डाक्टरों द्वारा किए गए रूटीन चेकअप में यह सामने आया है कि डल्लेवाल की किडनी पर बुरा असर हुआ है और वह अब लगभग डैमेज हो चुकी है। साथ ही, उनका वजन भी 9 किलो से अधिक घट चुका है, जो उनकी गंभीर स्थिति को दर्शाता है। डॉक्टरों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि डल्लेवाल की तबीयत में सुधार नहीं होता और वह इसी तरह अपने अनशन को जारी रखते हैं, तो अगले दो दिनों में उनकी हालत और भी बिगड़ सकती है।
डाक्टरों के मुताबिक, किडनी के साथ-साथ उनका शरीर लगातार कमजोर हो रहा है, जिससे इलाज की आवश्यकता महसूस हो रही है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में अन्य किसान नेता और लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन डल्लेवाल का कहना है कि वह अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य सरकार से कृषि कानूनों के खिलाफ उनके आंदोलन को लेकर ठोस कदम उठाने की है।
इस कठिन स्थिति में जहां डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है, वहीं उनके समर्थकों का हौसला बना हुआ है। लेकिन डाक्टरों और परिवार के सदस्यों ने अपील की है कि डल्लेवाल को जल्द से जल्द इलाज की आवश्यकता है, ताकि उनकी जान को बचाया जा सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…