India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Farmers: खनौरी बॉर्डर पर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। डल्लेवाल पिछले 13 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, और उनकी हालत अब गंभीर हो गई है।
डाक्टरों द्वारा किए गए रूटीन चेकअप में यह सामने आया है कि डल्लेवाल की किडनी पर बुरा असर हुआ है और वह अब लगभग डैमेज हो चुकी है। साथ ही, उनका वजन भी 9 किलो से अधिक घट चुका है, जो उनकी गंभीर स्थिति को दर्शाता है। डॉक्टरों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि डल्लेवाल की तबीयत में सुधार नहीं होता और वह इसी तरह अपने अनशन को जारी रखते हैं, तो अगले दो दिनों में उनकी हालत और भी बिगड़ सकती है।
डाक्टरों के मुताबिक, किडनी के साथ-साथ उनका शरीर लगातार कमजोर हो रहा है, जिससे इलाज की आवश्यकता महसूस हो रही है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में अन्य किसान नेता और लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन डल्लेवाल का कहना है कि वह अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य सरकार से कृषि कानूनों के खिलाफ उनके आंदोलन को लेकर ठोस कदम उठाने की है।
इस कठिन स्थिति में जहां डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है, वहीं उनके समर्थकों का हौसला बना हुआ है। लेकिन डाक्टरों और परिवार के सदस्यों ने अपील की है कि डल्लेवाल को जल्द से जल्द इलाज की आवश्यकता है, ताकि उनकी जान को बचाया जा सके।
पवन शर्मा, चंडीगढ़, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani DC Mahavir Kaushik : भारतीय प्रशासनिक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjeet Singh Dallewal : जगजीत सिंह डल्ले वाल की ये…
ऑनलाइन ठगी करने मामले में गिरोह के दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : हरियाणा के पानीपत जिले की बाबरपुर में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda : माता चन्द्रकांता सेवा स्मृति न्यास के मार्गदर्शन…
पंचकुला और अंबाला जिलों के सड़क मार्ग की गंभीर चुनौतियों से कराया अवगत India News…