होम / FCD : विदेश जाने वाले युवाओं के सपनों काे साकार करेगा हरियाणा का विदेश सहयोग विभाग

FCD : विदेश जाने वाले युवाओं के सपनों काे साकार करेगा हरियाणा का विदेश सहयोग विभाग

BY: • LAST UPDATED : January 17, 2024

संबंधित खबरें

  • एचकेआरएन के माध्यम से विदेश भेजने के लिए किया जा रहा है युवाओं का रजिस्ट्रेशन

  • 14 हजार युवाओं को विदेश भेजने लिए शुरू की जा चुकी है प्रक्रिया

  • युवाओं को मिलेगा इंग्लैंड, स्कॉटलैंड उत्तरी आयरलैंड, वेल्स, इजराइल, फिनलैंड, जापान, उज्बेकिस्तान, यूएई व रूस जाने का अवसर

पवन शर्मा, India News (इंडिया न्यूज), FCD, चंडीगढ़ : विदेशों में लगातार कबुतरबाजी का शिकार हो रहे लोगों को अब ठगी से बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित विदेशी सहयोग विभाग (एफसीडी) युवाओं के सपनों का साकार कर रहा है। इस विभाग का असर भी दिखाई देने लगा है इंगलेंड, स्काटलेंड उत्तरी आयरलेंड, वेल्स, इजराइल, फिनलैंड, जापान, उज्बेकिस्तान, युएई व रूस जैसे देशों से कामगार लोगों की डिमांड आने लगी है। काम के लिए बाहर जाने वाले युवाओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विभाग लगातार दूसरे देशों की सरकार के संपर्क में भी रहेगा। विभाग का लक्ष्य विदेशी प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करके राज्य और उसके लोगों के सामाजिक-आर्थिक कल्याण में सुधार करना है।

खास बात यह है कि सरकार विदेश जाने के लिए बाकायदा विज्ञापन के जरिए आवेदन मांग रही है और एचकेआरएन के माध्यम से ही भर्ती की जा रही है। एचकेआरएन के माध्यम से लगभग 14 हजार युवाओं को इंग्लैंड, स्कॉटलैंड उत्तरी आयरलैंड, वेल्स, इजराइल, फिनलैंड, जापान, उज्बेकिस्तान, युएई व रूस भेजा जाएगा। इजराइल जाने के लिए सरकार की ओर से रोहतक के एमडीयू कैंपस में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक 8,173 आवेदन मिल चुके हैं। 16 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान 20 जनवरी तक जारी रहेगा। इस पूरे अभियान के लिए इजरायल से 15 सदस्यीय एक दल हरियाणा में भी पहुंच चुका है। युवाओं को इजराइल सरकार हेल्थ इंश्योरेंस के साथ, खानापान, रहने की सुविधा और प्रतिमाह 16,515 रुपए बोनस के साथ 1.37 लाख रुपए की सैलरी देगी।

युवाओं को रोजगार देना व कबुतरबाजी से बचाना सरकार का लक्ष्य: अंशज सिंह

इस बारे में एफसीडी के निदेशक डाॅ. अंशज सिंह का कहना है कि हरियाणा से बड़ी संख्या में योग्य युवा विदेश जाते हैं। कईं बार वे बिचौलियों के चक्कर में फंसकर ठगी का शिकार हो जाते हैं। मगर अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश सरकार की एजेंसी एचकेआरएन व केंद्र के सहयोग से युवा विदेश जाएंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार विशेष अभियान चला रही है। विदेशों से बड़ी संख्या में युवाओं के लिए डिमांड मिल रही है। सरकार की ओर से भी ऐसे युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जो विदेश जाने के इच्छुक हैं।

एचकेआरएन विदेश में रोजगार देने के लिए पहले ही विज्ञापन जारी कर चुका है। इस विज्ञापन में बाकयदा किस देश में क्या रोजगार है व कितना वेतन दर्शाया गया है। यूके में 2500 हेल्थकेयर, नर्स की आवश्यकता है तो इजराइल में 10 हजार कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड है। इसके अलावा फिनलैंड, यूएई, उज्बेकिस्तान से ड्राइवर से लेकर फिटर व दूसरे टेक्निकल पदों के लिए डिमांड आई है।

यह भी पढ़ें : ED Questions Haryana former CM Hooda : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से पूछताछ

यह भी पढ़ें : Mother Murder in Rohtak : नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने मां को काट डाला

यह भी पढ़ें : Jansandesh Yatra : कुमारी सैलजा की जनसंदेश यात्रा आज से हिसार से शुरू

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT