India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Haryana Monsoon : काफी समय से मॉनसून के इंतजार में बैठे हरियाणा के लोगों को कल मॉनसून की पहली तेज बारिश मिली, जिस कारण प्रदेश के कई जिलों में अनेक स्थानों पर पानी भर गया।
जी हां, कल प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश हुई। 24 घंटे की बात की जाए तो लगभग 7.3 मिलीमीटर पानी बरसा, जो सामान्य (4.2 MM) से 73 प्रतिशत अधिक है। जिला अंबाला में सबसे अधिक 165.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई जिस कारण पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए।
उधर, यमुनानगर में बारिश के कारण सोम नदी उफान पर आ चुकी है। यहां साढौरा, छछरौली और बिलासपुर के 30 से अधिक गांवों में काफी पानी भर गया। वहीं गांव खानुवाला में खेतों में काम कर रहा चिंतपुर निवासी सतपाल (50) की पानी में डूबने से मौत हो गई।
उधर, रविवार को पलवल में नहाते समय यमुना में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई। घटना भोलड़ा गांव की है। मृतकों की पहचान पूजा (12), ममता (11) और करण के रूप में हुई है।
सोमवार को मौसम विभाग ने 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद में तेज बारिश आ सकती है।
यह भी पढ़ें : Randeep Surjewala Rally : युवाओं को यदि यहां पर अच्छा रोजगार मिले तो वो विदेश नहीं जाएंगे : रणदीप सुरजेवाला