India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Floor Test Live, चंडीगढ़ : हरियाणा के नायब सिंह सैनी ने कल जहां शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वहीं आज नायब सैनी की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट रहा। इस दौरान विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में नायब सरकार ने बहुमत साबित कर दिया।
विश्वास मत ध्वनिमत से पास हुआ। सदन में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे बतौर सीएम सदन में आए हैं। सीएम ने कहा कि मैं मनोहर लाल की देखरेख में पला बढ़ा हूं। उधर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व सीएम मनाहर लाल ने हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट से भी इस्तीफा दे दिया है।
वहीं मनोहर लाल ने कहा कि मैं इस सदन के सभी सदस्यों का एक परिवार के नाते सबका धन्यावाद करता हूँ। इस सदन का नेतृत्व करने का मौका मुझे साढ़े 9 साल मिला। जब मैं आया तब मुझे अनुभवहीन कहा गया था और मैंने उस बात को माना भी था। मैंने उस समय पीएम को कहा था कि मैं पहली बार सीएम बना हूँ। मेरी मदद के लिए कोई पूर्व सीएम मेरे साथ लगा दीजिये। तब पीएम ने कहा था में जब पहली बार सीएम बना था, विधायक भी नहीं था जब आप जनता में जाओगे तो वह सीखा देगी, कुछ विपक्ष सीखा देगा। इसी ने मुझे तराशने का काम किया आप सब का धन्यावाद आभार।
वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने शायराना अंदाज में कहा-मालूम था सबको एक दिन यार बदलेंगे, नाटक वही रहेगा पर किरदार बदलेंगे। तुम सीएम बदलते रहना हम सरकार बदलेंगे। हुड्डा ने यह भी कहा कि ये स्वार्थ का गठबंधन था।
वहीं रणजीत चौटाला ने कहा कि अप्रैल में लोकसभा चुनाव आ रहा है, कांग्रेस की टिकट लेने के लिए लोग तैयार नहीं हैं। सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। इस पर कांग्रेस ने विरोध जताया। विधायक रघुबीर ने कहा कि किसी पर कीचड़ उछालना अच्छी बात नहीं है। रंजीत चौटाला ने कहा कि अप्रैल में मेंडेट आएगा, जिसमें पता लग जाएगा कौन कहां खड़ा है। वहीं कादियान ने कहा कि ये सरकार गिरनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Haryana CM Oath Ceremony : नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
यह भी पढ़ें : Nayab Singh Saini : जानिए कौन है नायब सिंह सैनी जो संभालेंगे हरियाणा की कमान
यह भी पढ़ें : Dwarka Expressway : पीएम के गुरुग्राम में कदम पड़े तो बदल गई सड़कों की तस्वीर और तकदीर