India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Action : हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। जी हां, सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया है। इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि सोनिया अग्रवाल पर महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए गए थे। सरकार द्वारा कराई गई जांच में इन आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद ही यह फैसला लिया गया। सरकार ने स्पष्ट किया कि यह कदम प्रदेश में भ्रष्टाचार के प्रति अपनी “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति के तहत उठाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, सोनिया अग्रवाल के खिलाफ काफी समय से शिकायतें दर्ज हो रही थीं। इन शिकायतों में आरोप लगाया गया था कि वह मामलों के निपटारे के लिए अनैतिक तरीकों से लाभ ले रही थीं। शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की गई और आरोप सही पाए गए।
Nuh News: प्रशासन की अनदेखी के कारण डूब रहा नूंह, ग्रामीण घर छोड़ने पर हुए मजबूर
इस कार्रवाई के जरिए हरियाणा सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। राज्य के अधिकारी और पदाधिकारी यदि अपने दायित्वों का दुरुपयोग करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम के बाद राज्य महिला आयोग में नई उपाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
Sirsa Accident in Fog : घने कोहरे में डबवाली-बठिंडा रोड पर कार और ट्रक की भिड़ंत, पांच लोग गंभीर