होम / Shri Ram Pran Pratishtha : हरियाणा के 7 जिलों को लेकर सरकार अलर्ट

Shri Ram Pran Pratishtha : हरियाणा के 7 जिलों को लेकर सरकार अलर्ट

• LAST UPDATED : January 18, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Shri Ram Pran Pratishtha, चंडीगढ़ : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं, जिसको लेकर पहले से ही 16 जनवरी को अनुष्ठान शुरू किया जा चुका है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यहां कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं, वहीं हरियाणा के नूंह में कल हुई हिंसा के बाद प्रदेश सरकार भी अलर्ट पर आ गई है। मनोहर सरकार के आदेशों पर प्रदेश के 7 जिलों यमुनानगर, जींद, झज्जर, नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में पुलिस की कड़ी सुरक्षा करवा दी गई है। खासकर मंदिर और मस्जिद जैसे धर्म स्थलों को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है।

नूंह में कई स्थान संवेदनशील

हालात को देख नूंह पुलिस ने कई स्थानों को संवेदनशील घोषित कर दिया है विशेषकर वहां जहां अगस्त-2023 में जलाभिषेक यात्रा के दौरान झड़प हुई थीं। वहीं सोशल मीडिया नेटवर्क पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि कोई परिंदा भी पर न मार सके।

हरियाणा में 22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे

सभी को मालूम ही है कि 22 जनवरी इतिहास के पन्नों पर दर्ज होने जा रही है। क्योंकि इस दिन अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इस कारण इस दिन हरियाणा में ड्राई डे रहेगा। इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में शराब के ठेके बंद रहेंगे। इतना ही नहीं इस दिन प्रदेश के सभी स्कूलों में 2 घंटे के लिए कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी होगा।

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala : भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से घोटालों की सरकार : अभय चौटाला

यह भी पढ़ें : FCD : विदेश जाने वाले युवाओं के सपनों काे साकार करेगा हरियाणा का विदेश सहयोग विभाग

यह भी पढ़ें : ED Questions Haryana former CM Hooda : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से पूछताछ

यह भी पढ़ें : Mother Murder in Rohtak : नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने मां को काट डाला

Tags: