होम / Good News: हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा, राम मंदिर के अलावा अब इन तीर्थ स्थलों के भी कर सकेंगे दर्शन

Good News: हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा, राम मंदिर के अलावा अब इन तीर्थ स्थलों के भी कर सकेंगे दर्शन

• LAST UPDATED : November 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News: जब से हरियाणा में बीजेपी सरकार ने दुबारा से कदम रखा है तब से ही हरियाणा सरकार जनता के हित में कई बड़े फैसले और घोषणाएं कर चुकी है। ऐसे में अब हरियाणा सरकार ने एक बार फिर बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दे दिया है। जी हाँ अब हरियाणा के बुजुर्ग रामलला के अलावा बाकी देवी देवताओं के भी दर्शन करने पवित्र स्थल पर जा सकेंगे। दरअसल, हरियाणा सरकार प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का विस्तार करेगी। इस बात की घोषणा खुद राज्यपाल बंडारू ने की है।

  • राज्यपाल ने किया बड़ा एलान
  • कुरुक्षेत्र को भी मिलेगी बड़ी सौगात

Haryana Governor Bandaru: राज्यपाल बंडारू ने किया बड़ा खुलासा, सत्र में बताया हरियाणा में BJP को कैसे मिली जीत?

राज्यपाल ने किया बड़ा एलान

दरअसल, कल यानी 13 नवंबर को शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यपाल बंडारू ने बड़ी घोषणा की है। राजयपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को शुरू हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिए गए अभिभाषण में प्रदेश सरकार का रोड मैप पेश करते हुए बड़ा ऐलान किया। राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि सरकार द्वारा इस योजना के तहत बुजुर्गों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाए जाते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस योजना के तहत हजारों बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। अब इस योजना का विस्तार किया जाएगा। हरियाणा के श्रद्धालुओं को अयोध्या के अलावा माता वैष्णो देवी तथा शिरड़ी जैसे अन्य तीर्थ स्थलों के भी दर्शन करवाए जाएंगे।

Haryana Assembly Session : यह विधानसभा कैसे निर्णय लेती है…क्या नीतियां बनाती है..इस पर रहेंगी पूरे प्रदेश की निगाहें : राज्यपाल

कुरुक्षेत्र को भी मिलेगी बड़ी सौगात

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के लगातार हो रहे विस्तार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही गीता जयंती मेला प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। ज्योतिसर में चल रही महाभारत थीम परियोजनाओं पर तेजी से काम करके कुरुक्षेत्र को प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार सरस्वती नदी को पुन: जीवित करने के लिए उसके जल बहाव को बहाल करेगी।

‘Chalo Theatre’ Festival 2024 : ‘माई री मैं का से कहूं…लुगाई की अपनी मर्जी होती ही कहां है’, नारी अस्तित्व पर आधारित नाटक ने किया भावुक