India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Big Announcement : हरियाणा में सड़क हादसों में हुए जख्मी लोगों को राहत देने के लिए एक योजना लागू की है। जी हां, प्रदेश में सड़क हादसों में घायलों को डेढ़ लाख रुपए का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में हरियाणा पुलिस ने यह नई पहल शुरू की है, जिसके तहत प्रत्येक सड़क दुर्घटना के लिए प्रति व्यक्ति डेढ़ लाख रुपए तक का निशुलक इलाज मुहैया कराया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) हरदीप दून ने प्रदेश के संबंधित अधिकारियों व जिलों को पत्र जारी किए हैं।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि प्रदेश की सड़कों को आमजन के लिए सुरक्षित बनाना हरियाणा की नायब सैनी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। बेहतर और प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाएगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जाता है। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन घायल व्यक्ति का डाटा अपने सॉफ्टवेयर में अपलोड कर संबंधित पुलिस थाने को भेजता है, तदोपरांत संबंधित पुलिस थाना 6 घंटों के अंदर पुष्टि करता है कि उक्त घायल व्यक्ति सड़क दुर्घटना में जख्मी हुआ है या नहीं। पुष्टि होने के बाद घायल व्यक्ति को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है।