इंडिया न्यूज, Haryana Government Big Decision : प्रदेश में हाल ही में तेज बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई गेहूं की खरीद में वेल्यू कट को लेकर बने असमंजस के हालात को हरियाणा सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वेल्यू कट के नाम पर किसानों से कोई राशि नहीं काटी जाएगी।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त पंकज कुमार ने बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि किसानों को एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर पूरी राशि दी जाएगी। वहीं रिकॉर्ड के तहत वेल्यू कट की जानकारी जे फार्म पर दर्ज होगी। अब 80% तक बदरंग गेहूं और 6 से अधिक 18% तक टूटे गेहूं की वेल्यू कट के साथ खरीद की जा सकेगी।
उधर अभी तक किसानों को इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। पलवल के किसान जितेंद्र ने बताया कि जिले में बुधवार को 12 दिन बाद गेहूं खरीद शुरू कर दी गई, किंतु किसानों को अब तक वेल्यू कट के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
अभी तक की बात की जाए तो प्रदेशभर की मंडियों में 17,44,639.43 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है जिनमें से 1,46,176 गेट पास के मुकाबले 941 करोड़ का 9,34,540.81 एमटी गेहूं खरीदा जा चुका है। बुधवार को प्रदेशभर में 67,795 किसान 4,39,126.99 एमटी गेहूं लेकर पहुंचे। इसमें से 48,801 किसानों का 3,14,500.75 एमटी गेहूं खरीद लिया गया।
यह भी पढ़ें : Covid News Live Updates : देश में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, आज 10 हजार पार केस
अक्सर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बच्चन परिवार काशिराज अगस्त्य नंदा अक्सर चर्चाओं…
आज के दौर में सोशल मीडिया ने आतंक काटा हुआ है। सोशल मीडिया वो माध्यम…
हरियाणा के बाद एक बार फिर से बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपना परचम लेहरा दिया…
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने बिजी शेड्यूल की वजह से खुद को समय…
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और तापमान में तेजी से गिरावट आती…
हरियाणा में सड़क हादसे अँधा धुंध होते हैं और अक्सर हम आपको इन घटनाओं की…