इंडिया न्यूज, Haryana Government Free Tablet Scheme : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट अब स्कूल में जमा कराने होंगे। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर दिशा निर्देश (SOP) जारी किए हैं। निर्देशों का स्टूडेंट्स के साथ ही स्कूलों को भी पालन करना होगा। इस बारे में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है।
बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उसमें साफ लिखा हुआ है कि ए- अधिनियम के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट और डाटा सिम का वितरण किया गया है। परीक्षा के बाद या स्टूडेंट के स्कूल छोड़ने, बदलने की स्थिति में टैबलेट लाइब्रेरी में जमा कराने होंगे। इतना ही नहीं, टैबलेट जमा करने पर ही रोल नंबर जारी होगा।
यह भी पढ़ें: Hospital New Dress Code : प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर व स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू
यह भी पढ़ें: Turkey Syria Earthquake Death Toll Updates : मौत का आंकड़ा पहुंचा 21 हजार के पार, हालात दयनीय