इंडिया न्यूज, Haryana (Sugarcane Rates Increase) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की है। सीएम ने गन्ने के रेट में बढ़ौतरी कर दी है। जी हां, सरकार ने 10 रुपए दाम बढ़ा दिए हैं। सीएम ने कहा कि मिलों का घाटा ज्यादा है, 5300 करोड़ रुपए का घाटा है। वहीं चीनी के रेट बढ़े नहीं हैं। गन्ने के रेट को लेकर कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है। बता दें कि गन्ने के रेट पहले 362 रुपए थे जोकि अब 372 रुपए हो गए हैं।
मालूम रहे कि काफी समय से गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच सरकार की समीक्षा कमेटी ने अपनी राय तैयार कर ली है। कमेटी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को रिपोर्ट सौंप दी है जिसके बाद गन्ने का रेट बढ़ाया गया है
वहीं यह भी बता दें कि गत दिवस सही प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल की अध्यक्षता में गन्ना मूल्य समीक्षा कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पेराई सीजन 2022-23 के लिए गन्ने के मूल्य पर मंथन हुआ। करीब दो घंटे तक चली बैठक में गन्ने की लागत और बाजार में चीनी के मूल्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें : Rohtak Family Death Case : डॉक्टर ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद भी किया सुसाइड
यह भी पढ़ें : Republic Day : जानिए दिल्ली में इतने समय तक नहीं चला सकेंगे ड्रोन