होम / Haryana Government on Stubble : प्रदेश में पराली से बनाई जाएगी बिजली : रणजीत चौटाला

Haryana Government on Stubble : प्रदेश में पराली से बनाई जाएगी बिजली : रणजीत चौटाला

• LAST UPDATED : October 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Government on Stubble, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार किसानों से पराली की खरीद अगले 15 दिनों के अंदर शुरू करने जा रही है। पराली खरीद के लिए प्रदेश में अलग-अलग 4 केंद्र बनाए गए हैं। यह जानकारी राज्य के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने दी और कहा कि किसान पराली न जलाएं।

बता दें कि रणजीत सिंह चौटाला मंगलवार को उद्योगपतियों की समस्याएं सुनने के लिए बहादुरगढ़ पहुंचे थे। प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से पराली प्रबंधन के बारे में पूछने पर उन्होंने किसानों से पराली न जलाने का अनुरोध किया। चौटाला ने कहा कि पराली का उपयोग बिजली उत्पादन में किया जाएगा। इसलिए किसान पराली जलाने से बचें। इससे न केवल वायु प्रदूषण फैलता है, बल्कि जमीन की उपजाऊ शक्ति भी कम होती है।

पराली न जलाने से प्रदूषण से भी मिलेगी राहत

किसान पराली जलाने के बजाय सरकार को बेचें। इससे आर्थिक लाभ होगा और प्रदूषण भी नहीं बढ़ेगा। मंत्री रणजीत ने बताया कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने इसकी दरें भी तय कर दी हैं। उसी आधार पर पराली की खरीद की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather : पहाड़ों में बर्फबारी के बाद प्रदेश में बढ़ी ठंड

Tags: