इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश कोरोना महामारी की हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है, इसके साथ-साथ नए मेडिकल स्टॉफ की भर्ती प्रक्रिया भी जारी है। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की गई चर्चा के दौरान बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा किया जा रहा है। कोरोना जांच, टीकाकरण, उपचार, जागरुकता व स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंधन पर्याप्त मात्रा में जारी है। पिछले एक सप्ताह से दिल्ली से लगते 3 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ इजाफा हुआ है, बाकि प्रदेश की स्थिति की बात की जाए तो 4 जिलों में शून्य मरीज हैं, जबकि बाकि बचे जिलों में मरीजों की संख्या 10 से भी कम है।
प्रदेश में फिलहाल 1960 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, इनमें से 1380 मरीज गुरुग्राम में, फरीदाबाद में 463 और सोनीपत में 27 केस हैं। पूरे प्रदेश में 0.5 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है। सीएम ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत हरियाणा को 4 करोड़ 25 लाख डोज प्राप्त हुई थी। इसमें से पहली डोज 100 प्रतिशत व दूसरी डोज 88 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है। प्रीकॉशन डोज भी 43 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। इस डोज के लिए 18 से 59 आयु वर्ग में 250 रुपए चार्ज रखा गया था, जिसे हरियाणा सरकार ने मुफ्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग के 72 प्रतिशत को पहली डोज, जबकि 42 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का भी 30 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: 47 दिन बाद कोरोना के केसों ने इतनी लंबी लगाई छलांग