इंडिया न्यूज, चंडीगढ़/भिवानी :
Haryana Government Ready to Start One Block-One Product Scheme : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार भिवानी जिले के आदर्श गांव सुई को विकास की दिशा में और आगे ले जाते हुए उसे औद्योगिक विजन से जोड़ना चाहती है।
दुष्यंत चौटाला ने घोषणा करते हुए सुई ग्राम वासियों के सामने प्रस्ताव रखा कि वे अपने गांव में एक ब्लाक-एक उत्पाद योजना के तहत प्रोजेक्ट लगवा सकते हैं ताकि क्षेत्र के स्थानीय उत्पाद को नई पहचान मिले।
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार यहां 50 एकड़ में औद्योगिक कलस्टर स्थापित करने को तैयार है जोकि वन ब्लाक-वन प्रोडक्ट योजना के तहत बनने वाला पहला कलस्टर होगा। वे स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित आदर्श गांव सुई के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट योजना से एक कदम आगे बढ़ाते हुए ब्लाक स्तर पर वन ब्लाक-वन प्रोडक्ट योजना लेकर आ रही है और इससे छोटे उद्योगों को मजबूती मिलेगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के 140 खंडों को औद्योगिक विजन के साथ जोड़कर वन ब्लाक-वन प्रोडक्ट योजना के तहत लघु उद्योग स्थापित किए जाएंगे।
Connect Us : Facebook
हरियाणा में जहाँ तक तड़के सुबह मौसम बिलकुल साफ था वहीँ अचानक से हरियाणा में…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से ही हरियाणा का एक अलग ही माहौल…
जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…
नया साल आने से पहले ही हरियाणा के मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…