India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Schools: फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिले में 27 प्रतिशत शिक्षकों की कमी है, जिससे बच्चों के सिलेबस का समय पर पूरा होना मुश्किल हो रहा है। कुछ स्कूलों में तो स्थिति यह है कि 31 शिक्षकों के पदों पर केवल 6 शिक्षक तैनात हैं, जिससे बच्चों को पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है।
चंदावली गांव के स्कूल में 400 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए मात्र 6 शिक्षक हैं। यह स्थिति बच्चों की पढ़ाई और बोर्ड परीक्षा के परिणामों को प्रभावित कर सकती है। गांव के सरपंच ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर रिक्त पदों की भर्ती की मांग की है। वहीं, सराय और चांदपुर जैसे बड़े स्कूलों में भी अध्यापकों की कमी है, जहां 31 शिक्षकों की आवश्यकता है, लेकिन केवल 6 शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
शिक्षा विभाग इस समस्या को दूर करने के लिए सरप्लस शिक्षकों को उन स्कूलों में भेजने की योजना बना रहा है, जहां शिक्षक कम हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और रिक्त पदों की जानकारी स्कूलों से मांगी है।
जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरप्लस शिक्षकों की ड्यूटी उन स्कूलों में लगाई जाएगी, जहां अध्यापकों की संख्या अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी तरह से चल रही है और परिणाम सुधारने की दिशा में काम किया जा रहा है। यह स्थिति चिंताजनक है और अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो छात्रों की पढ़ाई पर और असर पड़ेगा।
दस चोरी की बाइक बरामद, शहर तथा आसपास के जिलों में सक्रिय था तीन सदस्यीय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : भाजपा के नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों व अन्य कार्यकर्ताओं…
14 जनवरी सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, पूरे…
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…