प्रदेश की बड़ी खबरें

Rajesh Khullar News: राजेश खुल्लर बने CM सैनी के CPS, जानिए कब से होगी पद पर नियुक्ति

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajesh Khullar News: आज से तीन दिन पहले राजेश खुल्लर की पद नियुक्ति को लेकर मामला डामाडोल था। लेकिन तीन दिन बाद हरियाणा सरकार ने सेवानिवृत्त IAS अधिकारी राजेश खुल्लर की मुख्यमंत्री केCPS पद पर बहाली कर दी। आपको बता दें इन नए आदेशों में उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा नहीं दिया गया है। आपको बा दें तीन दिन पहले हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी । उनकी नियुक्ति के आदेश शुक्रवार रात को जारी हुए थे। सरकार ने उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा भी दिया था। मगर इस आदेश के कुछ देर बाद हरियाणा सरकार ने उनकी नियुक्ति को अगले आदेश तक ख़ारिज कर दिया था।

  • जानिए कब होगी नियुक्ति
  • हाईकमान की मौजूदगी में हुआ फैसला

Haryana goverment: हरियाणा सरकार आई एक्शन मोड में, कैथल में खेत में आग लगाते हुए 10 किसानों को किया गिरफ्तार

जानिए कब होगी नियुक्ति

आपको बता दें राजेश खुल्लर की नियुक्ति 17 अक्तूबर से मुख्यमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेशों तक, रहेगी। आपको बता दें खुल्लर की नियुक्ति की शेष शर्तें अलग से जारी होंगी। गत 18 अक्तूबर की रात खुल्लर का सीएम का मुख्य प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था, लेकिन चार घंटे बाद ही उनसे उनका पद वापस ले लिया गया या यूँ कहें कि उनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी।

Kumari Selja Statement: कुमारी सैलजा के बदले सुर, नायब सरकार के मंत्रियों को दे दी शुभकामनाएं

हाईकमान की मौजूदगी में हुआ फैसला

काफी दिन सोच विचार के बाद यह फैसला लिया गया है। साथ ही यह फैसला हाईकमान की मौजूदगी में हुआ है। दरअसल, मुख्यमंत्री सैनी सोमवार को दिल्ली दौरे पर थे और इस दौरान CM सैनी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी रहे बिप्लब कुमार देब से मिले। इस दौरान अधिकारियों की नियुक्तियों और बाकी मुद्दों पर भी चर्चा हुई । उसके बाद देर रात वो चंडीगढ़ वापस आ गए। उनकी वापसी होने के बाद देर रात ही राजेश खुल्लर की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए।

Rajya Mantri Gaurav Gautam : अधिकारियों द्वारा कई रुके हुए विकास कार्यों के गोलमोल जवाबों पर नाराज़ हुए ये…युवा मंत्री

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts