India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajesh Khullar News: आज से तीन दिन पहले राजेश खुल्लर की पद नियुक्ति को लेकर मामला डामाडोल था। लेकिन तीन दिन बाद हरियाणा सरकार ने सेवानिवृत्त IAS अधिकारी राजेश खुल्लर की मुख्यमंत्री केCPS पद पर बहाली कर दी। आपको बता दें इन नए आदेशों में उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा नहीं दिया गया है। आपको बा दें तीन दिन पहले हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी । उनकी नियुक्ति के आदेश शुक्रवार रात को जारी हुए थे। सरकार ने उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा भी दिया था। मगर इस आदेश के कुछ देर बाद हरियाणा सरकार ने उनकी नियुक्ति को अगले आदेश तक ख़ारिज कर दिया था।
आपको बता दें राजेश खुल्लर की नियुक्ति 17 अक्तूबर से मुख्यमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेशों तक, रहेगी। आपको बता दें खुल्लर की नियुक्ति की शेष शर्तें अलग से जारी होंगी। गत 18 अक्तूबर की रात खुल्लर का सीएम का मुख्य प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था, लेकिन चार घंटे बाद ही उनसे उनका पद वापस ले लिया गया या यूँ कहें कि उनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी।
Kumari Selja Statement: कुमारी सैलजा के बदले सुर, नायब सरकार के मंत्रियों को दे दी शुभकामनाएं
काफी दिन सोच विचार के बाद यह फैसला लिया गया है। साथ ही यह फैसला हाईकमान की मौजूदगी में हुआ है। दरअसल, मुख्यमंत्री सैनी सोमवार को दिल्ली दौरे पर थे और इस दौरान CM सैनी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी रहे बिप्लब कुमार देब से मिले। इस दौरान अधिकारियों की नियुक्तियों और बाकी मुद्दों पर भी चर्चा हुई । उसके बाद देर रात वो चंडीगढ़ वापस आ गए। उनकी वापसी होने के बाद देर रात ही राजेश खुल्लर की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए।
सोनीपत व पानीपत की संयुक्त टीम ने बवाना दिल्ली से लिंग जांच करने के अपराध…
युवा शक्ति इतिहास को बदलने व भविष्य को रचने का रखती है सामर्थ्य : राज्यमंत्री…
सुसाइड से पहले युवक ने थी हेड कॉन्स्टेबल को कॉल, युवक बोला- फोन बेचकर रिश्वत…
बीसवांमील में एटीएम की उखाड़ी छत, लूटने का प्रयास विफल- गैस कटर से काटा गया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bajrang Dass Garg : कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय व्यापार मंडल…
अवैध हथियारों में 3 अवैध पिस्तौल व 8 कारतूस बरामद कोर्ट में पेश कर रिमांड…