इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana Government’s Decision on Diwali) : दिवाली पर्व पर छुट्टियों को लेकर हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बड़ा फैसला किया है। सरकार की ओर से दिवाली के अतिरिक्त 27 अक्टूबर को भी भाईदूज पर स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सरकार का यह फैसला प्रदेश के सभी सरकारी, गैर सरकारी और एडेड स्कूलों पर लागू रहेगा।
इसके अलावा त्योहारी सीजन को देखते हुए दमकल विभाग में कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। दिवाली में पटाखों से आगजनी की घटना से निपटने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। वहीं दमकल विभाग को दिवाली के दिन आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है। इसके साथ ही साप्ताहिक अवकाश भी रोक दिए गए हैं।
त्योहारी सीजन अक्टूबर माह में शुरू हो चुका है। अक्टूबर में दशहरा, दीपावली, गांधी जयंती समेत कई मौकों पर अवकाश घोषित किए हुए हैं। इस महीने हरियाणा के स्कूलों में 10 दिन का अवकाश रहेगा। सरकार की ओर से लिए गए फैसले की सूचना सभी जिलों को भेज दी गई है।
ये भी पढ़ें : Festival Season : मिलावटखोरों को नहीं बख्शेगी सरकार : मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें : MP Road Accident : बस-ट्रेलर की भिड़ंत, 15 लोगों की मौत