होम / Haryana Home Minister Anil Vij ने हेल्थ डिपार्टमेंट का काम देखना किया शुरू

Haryana Home Minister Anil Vij ने हेल्थ डिपार्टमेंट का काम देखना किया शुरू

BY: • LAST UPDATED : December 12, 2023

संबंधित खबरें

  • स्वैच्छिक रिटायरमेंट के बाद एचपीएससी मेंबर की शपथ लेंगी

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Home Minister Anil Vij, चंडीगढ़ : हरियाणा की हेल्थ डीजी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की पत्नी डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर ने सरकारी नौकरी से स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले ली है। अब वह हरियाणा लोकसेवा आयोग के मेंबर के तौर पर शपथ लेंगी। गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय उन्हें शपथ दिलाएंगे। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सुचारू रूप से अब विभाग का काम देखना शुरू कर दिया है।

डॉ. सोनिया त्रिखा के पति से विज का हो गया था विवाद

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में डीजी रहते डॉ. सोनिया को लेकर हाल में हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज का चीफ मिनिस्टर ऑफिस में तैनात उनके पति आरके खुल्लर से विवाद हो गया था। उसके बाद विज ने 5 अक्टूबर से ही स्वास्थ्य विभाग का काम देखना बंद कर दिया था। इसके बाद सीएम ने डॉ. सोनिया को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर विज को मनाया।  उसके अगले ही दिन डॉ. सोनिया को कमीशन मेंबर बनाने का फैसला ले लिया और एक साथ दो निशाने साधे।

उन्होंने नाराज चल रहे अपने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को तो मनाया ही, साथ में डॉ. सोनिया को अहम पद देकर अपने भरोसेमंद अफसर राजेश खुल्लर को भी खुश कर दिया। ये भी बता दें कि डॉ. सोनिया त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास अपना इस्तीफा भेजा था। इसके बाद सीएम ऑफिस से फाइल बनाकर स्वास्थ्य विभाग के एसीएस को भेज दी गई। जहां से फाइल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पास पहुंची।

इसके बाद एसीएस की मंजूरी के बाद डॉ त्रिखा का वीआरएस मंजूर हो गया। चूंकि डॉ. त्रिखा की सर्विस बीस साल से अधिक की थी, इसलिए उन्हें सर्विस से जुड़े सारे लाभ दिए जाएंगे। इससे पहले वह 2022 में स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक बनी थीं। उनकी रिटायरमेंट जनवरी-2026 में होनी थी, लेकिन उन्होंने स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले ली। ये भी बता दें कि अगर कोई सरकारी नौकरी में है, इसलिए बतौर मेंबर उनकी नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी जा सकती।

यह भी पढ़ें : Haryana Former Assembly Speaker Chhatar Singh Passed Away : विधानसभा के पूर्व स्पीकर चौधरी छतर सिंह का 89 वर्ष की आयु में निधन, रोहतक PGI में ली अंतिम सांस

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Government द्वारा तबादलों को लेकर निर्देश – मुख्यमंत्री की ट्रांसफर एडवाइजरी के बिना नहीं किया जाएगा कर्मचारियों का कोई भी तबादला 
Panipat Police ने वर्ष 2024 में आर्म्स एक्ट में 107 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, साल भर में इतने अवैध हथियार हुए बरामद 
MLA Shakti Rani Sharma की अध्यक्षता में मोरनी में ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक…चेयरमैन चुनी गई सोनिया केशव को दी बधाई 
Simran Singh Death : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और फेमस आरजे सिमरन की मौत, आखिरी बार 13 दिसंबर को की थी रील पोस्ट
Dr. Divya Phogat की मौत मामले में सैलजा का बयान- मानसिक उत्पीड़न के चलते हुई थी दिव्या की मौत, सीएम को पत्र लिख उठाई निष्पक्ष जांच की मांग  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT