होम / Haryana Hospital: लापरवाही का शर्मनाक किस्सा! हरियाणा के अस्पताल में बंद पड़े शौचालय, महिलाएं कर रहीं खुले में ये काम

Haryana Hospital: लापरवाही का शर्मनाक किस्सा! हरियाणा के अस्पताल में बंद पड़े शौचालय, महिलाएं कर रहीं खुले में ये काम

BY: • LAST UPDATED : November 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Hospital: हिसार के सिविल अस्पताल में सीवरेज सिस्टम के ठप होने से अस्पताल में महिलाओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में बने पांच शौचालयों में से अधिकांश बंद हैं, जिसमें से दो महिला शौचालयों पर ताले लगे हुए हैं, जबकि एक शौचालय गंदगी से भरा हुआ है। ऐसी स्थिति में महिलाएं यूरिन सैंपल देने के लिए खुले में जाने को मजबूर हैं।

शौचालय नहीं रहते साफ

लैब के कर्मचारी उन्हें प्लास्टिक की डिब्बी दे कर यूरिन लेने के लिए कहते हैं, लेकिन गंदे और बंद शौचालयों के कारण महिलाएं खुले में जाकर यह काम करती हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सीवरेज सिस्टम की खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है और इसको ठीक करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को बजट जारी कर दिया गया है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

Air Quality Index : अब प्रदेश के इस जिले का एक्यूआई पहुंचा खतरनाक स्तर पर, जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

अस्पताल में महिला मरीजों के लिए शौचालय उपलब्ध नहीं होने से उनकी सामाजिक मान-मानसिकता को भी भारी नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद जनस्वास्थ्य विभाग और संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। यह स्थिति न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है, बल्कि यह महिलाओं की अस्मिता और स्वच्छता के अधिकारों का भी उल्लंघन है।

जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

अस्पताल प्रशासन और जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से यह मामला गंभीर रूप ले चुका है। इस मुद्दे पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अपनी शारीरिक जरूरतें पूरी करने के लिए संघर्ष न करना पड़े

Road Accident in Rajasthan : उदयपुर में ऐसे हुआ भीषण हादसा, 5 लोगों की ले ली जान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT