HTML tutorial
होम / HPS-HCS Transfers : प्रदेश के 136 HPS अधिकारियों के तबादले

HPS-HCS Transfers : प्रदेश के 136 HPS अधिकारियों के तबादले

• LAST UPDATED : May 12, 2023

India News, (इंडिया न्यूज), HPS-HCS Transfers, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के एसीपी क्राइम को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। वहीं एसटीएफ के कई डीएसपी को भी बदला गया है। आपको जानकारी दे दें कि नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले ही हरियाणा सरकार ने 136 एचपीएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी प्रकार, एसटीएफ के कई डीएसपी को बदला गया है। वहीं, कई डीएसपी को एंटी करप्शन ब्यूरो से बदलकर दूसरे स्थानों पर तैनात किया गया है।

7 आईएएस और 35 एचसीएस के भी तबादले

वहीं प्रदेश में 7 आईएएस और 35 एचसीएस के भी तबादले किए गए हैं। नए आदेशों के तहत आईएएस विकास गुप्ता को विजय दहिया का दूसरा विभाग कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड सौंप दिया है। वहीं सुजान सिंह को एमडी कान्फेड, डीके बहरा को पंचायत विभाग का महानिदेशक, राजनारायण कौशिक को एनएचएम का एमडी लगाया है, जबकि प्रदीप दहिया को एचएसवीपी हिसार का प्रशासक और दीपक बाबूलाल करवा को एसडीएम भिवानी लगाया है।

इसके अतिरिक्त एचसीएस अधिकारियों में सुरेंद्र सिंह को ओएसडी कमिश्नर गुरुग्राम डिविजन, महेंद्रपाल को सचिव एचएसएससी, वीरेंद्र को सीईओ जिला परिषद जींद, सुभाष ढाका सीईओ जिला परिषद फरीदाबाद, जयदीप कुमार को सचिव नगर निगम फरीदाबाद, अमित कुमार जगाधरी एसडीएम, संवर्तक सिंह को शहरी स्थानीय निकाय में अतिरिक्त निदेशक, सुशील कुमार सीईओ जिला परिषद सोनीपत विराट को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का ओएसडी, सतीश कुमार को उप सचिव एचपीएससी, खादी ग्रामोद्योग एवं उद्योग बोर्ड, अजय चोपड़ा एसडीएम खरखौदा लगाया है।

पूजा भारती बनीं परिवहन विभाग का अतिरिक्त निदेशक

वहीं पूजा भारती को परिवहन विभाग का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है, संदीप अग्रवाल पटौदी एसडीएम, भूपेंद्र सिंह को उप सचिव को वित्त निगम, संजीव कुमार को संयुक्त सचिव गुरुग्राम नगर निगम, सुमन भांखड़ को संपदा अधिकारी गुरुग्राम, सुरेश रावेश को एसडीएम कालांवाली, जितेंद्र सिंह को एसडीएम बावल, अशोक कुमार को सीईओ कुरुक्षेत्र, विनेश कुमार को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग, उदय सिंह को निगम आयुक्त रेवाड़ी, हितेंद्र कुमार को एमडी शुगर मिल करनाल, संजय बिश्नोई को निगम आयुक्त फतेहाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

उधर संजीव कुमार को एसडीएम तावड़ू, मोहित को एसडीएम हांसी, जितेंद्र जोशी को संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास, मयंक भारद्वाज सीटीएम जींद, ज्योति एसडीम गुहला, अमित एसडीएम लाहारू, गौरव चौहान को संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग, रोहित कुमार एसडीएम उचाना कलां, दीपक कुमार को सचिव हरियाणा सेवा का अधिकारी आयोग, विश्वजीत सिंह को सीटीएम अंबाला और सुनील सांगवान को डीटीओ, सेक्रेटरी आरटीए भिवानी का प्रभार दिया है।

यह भी पढ़ें : 100th Anniversary Of Kadwa Patidar Samaj : किसी भी राष्ट्र की यात्रा उसके समाज की यात्रा का ही एक दर्शन होती है: मोदी

 

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox