Haryana IAS Transfer : प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana IAS Transfer): प्रदेश सरकार ने 54 आईएएस (IAS) अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आईएएस अधिकारी टीएल सत्यप्रकाश को टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के महानिदेशक व सचिव, अर्बन एस्टेट के महानिदेशक, दृश्य के सीईओ नियुक्त किए गए हैं।

मोहम्मद शाइन को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ पॉवर विभाग का सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का प्रबंध निदेशक, विकास यादव को फरीदाबाद मंडल का आयुक्त, मेवात डिवेलपमैंट एजेंसी नूह का चेयरमैन व मेवात एरिया के हैल्थ एंड न्यूट्रिशियन का विशेष आयुक्त, संजय जून को विकास एवं पंचायत विभाग का महानिदेशक व सचिव, ग्रामीण विकास विभाग का महानिदेशक एवं सचिव, पीसी मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का महानिदेश एवं सचिव, शेखर विद्यार्थी को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का महानिदेशक व सचिव तथा एमएसएमई का महानिदेशक, जगदीप सिंह को रोहतक मंडल का आयुक्त, रमेश चंद्र बिढान को गुरुग्राम मंडल का आयुक्त, हरियाणा भवन नई दिल्ली का स्थानीय आयुक्त व हरियाणा मिनर्ल्स लिमिटेड का प्रबंध निदेशक, अशोक कुमार मीणा को आबकारी एवं कराधान विभाग का आयुक्त एवं सचिव, दुयंत कुमार बेहरा को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक व सचिव, स्टेट अर्बन लाइवलीहुड मिशन तथा स्टेट अर्बन डिवलेपमैंट अथोरिटी का मिशन निदेशक व फायर सर्विसिज का निदेशक नियुक्त किया गया है।

रवि प्रकाश गुप्ता आर्काइव विभाग का निदेशक व विशेष सचिव

रवि प्रकाश गुप्ता को आर्काइव विभाग का निदेशक व विशेष सचिव, राजीव रतन को हायर एजूकेशन, टेक्नीकल एजूकेशन व साईंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग का निदेशक व विशेष सचिव, रिपुदमन सिंह ढिल्लों को निदेशक तथा विशेष सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निदेशक अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग, प्रबंध निदेशक, पिछड़ा वर्ग एवं अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास निगम, नोडल अधिकारी सीपीजीआरएएमपीजी पोर्टल, पंकज को हरियाणा पर्सनल ट्रेनिंग विजिलेंस, पार्लियामेंटरी अफेयर्स का विशेष सचिव, सुजान सिंह को हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक, जयबीर सिंंह आर्य को मत्स्य व पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग का विशेष सचिव तथा कॉन्फेड का प्रबंध निदेशक, डॉ. गरिमा मित्तल को एचएसवीपी फरीदाबाद का प्रशासक व अर्बन एस्टेट फरीदाबाद का अतिरिक्त निदेशक, फरीदाबाद मैट्रोपालिटीन डिवलेपमैंट अथोरिटी फरीदाबाद का एडिशनल सीईओ व फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का सीईओ, जितेंद्र कुमार-प्रथम को नगर निगम फरीदाबाद का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

श्याम लाल पुनिया जिला पानीपत का म्यूनिसिपल कमीश्नर

उन्होंने बताया कि श्याम लाल पुनिया को जिला पानीपत का म्यूनिसिपल कमीश्नर व नगर निगम पानीपत का आयुक्त, मुकुल कुमार को फूड सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर्स अफेयर्स का निदेशक व विशेष सचिव, माइन्स एंड ज्यूलोजी विभाग का निदेशक व विशेष सचिव तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य सचिव, नरेश कुमार को उपायुक्त भिवानी, अंजु चौधरी को गुरुग्राम मैट्रोपोलीटिन डिवेलपमेंट अथॉरिटी का एडिशनल सीईओ, गुरुग्राम मैट्रोपोलिटीन सिटी बस लिमिटेड गुरुग्राम का सीईओ, यशपाल को उपायुक्त रोहतक, यशेंद्र सिंह को स्किल डिवलेपमैंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का निदेशक व विशेष सचिव, रोजगार विभाग का निदेशक व विशेष सचिव, नरहरी सिंह बांगड़ को एचएसवीपी रोहतक का प्रशासक व अर्बन एस्टेट रोहतक का अतिरिक्त निदेशक और प्रदीप कुमार को पर्यावरण विभाग का निदेशक व विशेष सचिव तथा हरियाणा स्टेट पोलुशन कंट्रोल बोर्ड का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।

जारी आदेशानुसार निदेशक विकास एवं पंचायत, हरियाणा, धीरेन्द्र खडगटा को जिला नगर आयुक्त रोहतक तथा आयुक्त नगर निगम रोहतक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार हिसार की उपायुक्त प्रियंका सोनी को उपायुक्त अम्बाला, सिरसा के उपायुक्त अजय सिंह तोमर को जिला नगर आयुक्त करनाल एवं आयुक्त नगर निगम करनाल लगाया गया है। सोनीपत नगर निगम के आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह को अतिरिक्त रेजिडेंट कमीशनर हरियाणा भवन नई दिल्ली, पंचकूला नगर निगम आयुक्त धर्मबीर को प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व निदेशक शहरी सम्पदा पंचकूला लगाया गया है।

विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राम कुमार सिंह को विशेष सचिव हरियाणा सिंचाई एवं जल स़्त्रोत विभाग तथा एचएसएमआईटीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सोंपा गया है। रोहतक के उपायुक्त मनोज कुमार-1 को प्रबंध निदेशक हरियाणा राज्य सहकारी सुगर मिल फेडरेशन तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के प्रशासक प्रदीप दहिया को जिला नगर आयुक्त हिसार एवं आयुक्त नगर निगम हिसार लगाया गया है।

यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को उपायुक्त सिरसा, पलवल के उपायुक्त कृष्ण कुमार को प्रशासक मुख्यालय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला का मुख्य प्रशासक, नगर निगम मानेसर के आयुक्त मनीष शर्मा को पलवल का उपायुक्त, अम्बाला के उपायुक्त विक्रम को उपायुक्त फरीदाबाद तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी फरीदाबाद लगाया गया है।हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक की प्रशासक मोनिका गुप्ता को जिला नगर आयुक्त सोनीपत, एवं आयुक्त नगर निगम सोनीपत लगाया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के प्रशासक जगदीश शर्मा को उपायुक्त फरीदाबाद, नगर निगम अम्बाला के आयुक्त वीरेन्द्र लाठर को जिला नगर आयुक्त पंचकूला एवं आयुक्त नगर निगम पंचकूला लगाया गया है।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा आयुक्त नगर निगम मानेसर

फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को आयुक्त नगर निगम मानेसर, पीजीआईएमएस रोहतक कीअतिरिक्त निदेशक प्रशासन प्रीति को चरखी दादरी की उपायुक्त, पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह को हिसार का उपायुक्त तथा नगर निगम हिसार के आयुक्त राहुल हुडा को यमुनानगर का उपायुक्त लगाया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त हिसार नेहा सिंह को जिला नगर आयुक्त अम्बाला व आयुक्त नगर निगम अम्बाला लगाया गया है। फरीदाबाद नगर निगम के अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता को अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद एवं जिला नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी एवं विशेष सचिव एपीजेड फरीदाबाद लगाया गया है।

उतर गुरुग्राम की उपमंडल अधिकारी ना. अंकिता को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी सोनीपत, अम्बाला के उपमण्डल अधिकारी ना. हितेश मीणा को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी पलवल, नरवाणा के उपमण्डल अधिकारी ना. नीरज को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी हिसार, नारायणगढ के उपमण्डल अधिकारी ना. सलोनी शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी झज्जर, पलवल के उपमण्डल अधिकारी ना. वैशाली सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी महेन्द्रगढ तथा इन्द्री के उपमण्डल अधिकारी ना. आनन्द कुमार शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी नूह लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : India Corona Update Today : देश में 9520 नए केस, 12875 मरीज ठीक हुए

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 544 नए कोरोना केस

यह भी पढ़ें : हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, सबसे छोटी बेटी का आज था बर्थडे

Connect With Us: Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस आई एक्शन मोड में, 3 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

हरियाणा बढ़ते अपराध और क्राइम के मामलों ने हरियाणा प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।…

26 mins ago

Encounter in Haryana: सोनीपत पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो बदमाशों को इस तरह लिया अपनी चपेट में

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल यहाँ कुछ…

38 mins ago

Sonipat Looteri Dulhan : शादी का एक ही दिन बीता कि दुल्हन हुई फरार, 24 नवंबर काे थी रिसेप्शन

 पति और सास को नशीली चाय पिला हुई रफूचक्कर India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat…

43 mins ago

Bhupinder Hooda: बताएं कि राज्य की 70 प्रतिशत आबादी…, हरियाणा सरकार पर हुड्डा का तंज, बेरोजगारी को लेकर उठाया सवाल

हरियाणा में विधानसभा शीतकालीन सत्र का दौर जारी है। ऐसे में विपक्ष ने कई मुद्दों…

52 mins ago