होम / Dense Fog : हरियाणा आज घने कोहरे की चपेट में, वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

Dense Fog : हरियाणा आज घने कोहरे की चपेट में, वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

BY: • LAST UPDATED : December 26, 2023

संबंधित खबरें

  • लोगों ने अलाव जलाकर सेंकना किया शुरू

India News (इंडिया न्यूज़), Dense Fog, चंडीगढ़ : जैसा कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि 26 को हरियाणा घने कोहरे की चपेट में होगा, ठीक वैसा ही हुआ। जी हां, आधी रात से ही पूरा प्रदेश घने कोहरे की चपेट में है। सड़काें पर कुछ ही दूरी के बाद कुछ दिखाई नहीं दे रहा। जीटी रोड पर अंबाला से सोनीपत-दिल्ली बॉर्डर तक कोहरे का प्रभाव सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। घने कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया। इस दौरान विजिबिलिटी मात्र 10 मीटर ही है। इस कारण वाहन चालकों को वाहन चलाते हुए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी।

अंबाला सहित इन शहरों में दिखेगा ज्यादा असर

मौसम विभाग ने प्रदेशभर में कोहरे को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारीकिया है। विभाग ने प्रदेश के 31 शहरों के लोगों को खास तौर पर अलर्ट किया है, क्योंकि यहां पर और भी घना कोहरा पड़ने की संभावना है। इन शहरों में अंबाला, बराड़ा, जगाधरी, नारायणगढ़, गोहाना, इसराना, सफीदों, सोहना, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, बेरीखास, सांपला, रोहतक, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, राडौर, निलिखोरी, थानेसर, गुहला, पेहोवा, पानीपत, असंध, कैथल व शाहाबाद शामिल हैं।

Dense Fog

धुंध में सावधानी से चलें वाहन चालक

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वाहनों से सफर करने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि सुबह और शाम ज्यादा धुंध रहेगी। वहीं कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है जिससे ठंड में और इजाफा होगा।

गेहूं की पैदावार के लिए ठंड उत्तम

ठंड गेहूं की फसल के लिए काफी अच्छी साबित होगी लेकिन कोहरे के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। किसान राज सिंह का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे गेहूं की पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी और किसानों को गेहूं की फसल में इस ठंड का फायदा होता नजर आएगा।

यह भी पढ़ें : SC Crime and Harassment Cases : एससी वर्ग के साथ प्रताड़ना के हर रोज 4 से ज्यादा मामले, 23 महीने में 3 हजार से ज्यादा केस

यह भी पढ़ें : New Year 2024 : हिमाचल-उत्तराखंड में पर्यटकों की भारी भीड़

यह भी पढ़ें : Covid Cases in India Live Updates : देश में आज आए 628 नए मामले

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT