India News (इंडिया न्यूज), Haryana Internet Ban Lifted, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा जारी किसान आंदोलन के दौरान बंद की गई इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है। जी हां काफी समय से लोग इंटरनेट न चलने के कारण परेशान थे। बच्चों के एग्जाम भी सिर पर हैं, ऐसे में इंटरनेट की काफी जरूरत थी।
मालूम रहे कि फसलों पर एमएसपी, उनके खिलाफ दर्ज पुलिस एफआईआर समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने और आंदोलन के चलते किसी भी तरह की अफवाह या गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 7 जिलों अंबाला, हिसार, सिरसा, कैथल, जींद, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र के अलावा सिरसा में आने वाले डबवाली इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए थे। पंजाब से दिल्ली जाने के लिए निकले किसान हरियाणा में एंट्री की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं और पंजाब से सटे इन जिले को संवेदनशील माना गया है।
इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के अनुसार किसान सोशल मीडिया पर लगातार अन्य राज्यों में किसानों को दिल्ली आने के लिए आह्वान कर रहे थे और केंद्र व हरियाणा सरकार किसी भी हालत में नहीं चाहते कि दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की भीड़ जमा होगा। बता दें कि राजनीतिक दल भी लगातार इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के लिए सरकार पर प्रेशर बना रहे थे और इंटरनेट बंद होने के चलते लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें : Nafe Singh Rathee Murder : दिन-दहाड़े इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या से हड़कंप
यह भी पढ़ें : Farmers Protest : 29 फरवरी तक फिलहाल दिल्ली कूच टला, शुभकरण की मौत पर पेंच फंसा