इंडिया न्यूज, Haryana Jawan Somvir Martyr : उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक ट्रक मुड़ते समय खाई में गिर गया था। हादसे में 3जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) समेत 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में हरियाणा के जिला हिसार के गांव सिंदोल का जवान सोमवीर (Somvir) भी शहीद हो गया।
जैसे ही सूचना गांव में पहुंची तो पूरे गांव में रात को चूल्हा नहीं जला। बता दें कि सोमवीर 26 जून, 2015 को सेना में भर्ती हुआ था। शहीद सोमवीर पिछले सप्ताह ही ड्यूटी पर गया था कि हादसे में शहीद हो गया। उसका 3 साल की बेटी और 1 साल का बेटा भी है।
वहीं गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुरजीत ने बताया कि पिछली बार 55 दिन की छुट्टी पर गांव आया था। इस दौरान पर घर पर नहीं टिका बल्कि उसने हर दिन गांव के युवाओं को आर्मी में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी।
आपको जानकारी दे दें कि सोमवीर के पिता रामकिशन ठुकिया मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते थे। आर्मी में बेटों की भर्ती के बाद परिवार के आर्थिक हालात में सुधार हुआ। सोमवीर खो-खो में राज्य स्तरीय मेडल भी जीत चुका है।
यह भी पढ़ें : India Corona Update : चीन में हालात फिर खराब, भारत में आज केस बढ़े
Connect With Us : Twitter, Facebook