India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana JBT Exam : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 सितंबर को हरियाणा जेबीटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आयोग ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट (hssc.gov.in) पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 28 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आपको एक बार फिर पुन: बता दें कि हरियाणा जेबीटी पीआरटी सीधी भर्ती परीक्षा 28 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर दोपहर 3.45 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी अपना हरियाणा जेबीटी एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर अवश्य लेकर जाएं, क्योंकि अगर अपने साथ यह कार्ड न लाए तो इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Farmers Protest : कंगना के विवादित बयान के बाद एक बार फिर मचा बवाल, किसान आंदोलन हुआ दोबारा जिंदा