होम / Haryana Jobs: हरियाणा में महिला एवं बाल कल्याण विभाग में जल्द होगी भर्ती, नई योजनाओं पर जोर

Haryana Jobs: हरियाणा में महिला एवं बाल कल्याण विभाग में जल्द होगी भर्ती, नई योजनाओं पर जोर

• LAST UPDATED : November 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Jobs: हरियाणा की महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों की शुरुआत होने जा रही है। राज्य की नई सरकार के गठन के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभिन्न योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। तोशाम से विधायक श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास मंत्री नियुक्त किया गया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं को जागरूक करने और सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्य करने के लिए ठोस योजनाएं बनाएं। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के पोषण, शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं के बीच विटामिन डी की कमी को दूर करने, कौशल विकास को बढ़ावा देने और पोषण वितरण जैसी योजनाओं पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल संरक्षण और पराली न जलाने के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा। ये कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर इस प्रकार के अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। साथ ही यह प्रयास भी महिलाओं और बच्चों के पोषण से सीधे जुड़े हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकेगा।

Kulbhushan Bansal Arrested: HCS अधिकारी यौन शोषण मामले में गिरफ्तार, शिकायतकर्ता का गंभीर आरोप

योजनाओं का कार्य योजना चार्ट तैयार

बैठक में मंत्री ने “पोषण, वात्सल्य और महिला एवं बाल सशक्तिकरण” को विभाग की योजनाओं के मुख्य बिंदु बताए और इनके क्रियान्वयन के लिए एक चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना की समीक्षा करते हुए पोषण योजना के तहत दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और वितरण प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसका उद्देश्य यह है कि महिलाओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण मिल सके।

जल्द होंगी भर्तियां

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने रिक्त पदों पर नियमानुसार भर्ती करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, महिला उद्यमिता योजना, प्ले स्कूल और क्रेच सेंटरों में रिक्त पदों के बारे में जानकारी ली और जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में विभाग के एसीएस अमनित पी. कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Anil Vij on Himachal Samosa Controversy : हिमाचल सीएम को विज ने ऐसे घेरा- जो सीएम समोसे की…