India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Karnal News : डायरी फार्म से भी लोग आजकल लाखों रुपए कमा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जिला करनाल में सामने आया है, जहां आठवीं पास गुरमेश सिंह सभी के लिए एक मिसाल बना हुआ है। जी हां, करनाल गांव गुढा निवासी गुरमेश उर्फ डिम्पल दहिया ने डेयरी फार्मिंग शुरू कर एक अलग ही मुकाम बना लिया है। अब वह गायों की ब्रीड भी तैयार कर पशुपालन के क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं।
आपको बता दें कि गुरमेश ने 10 गायों के साथ डेयरी की शुरुआत की थी जोकि अब कुल संख्या 60 हो गई है। मिल्क प्रोडक्शन 1400 से 1500 लीटर प्रतिदिन का है इस दूध को वह नामी कंपनियों को बेचते हैं जिससे उसे हर माह लगभग 10 से 15 लाख की इनकम हो जाती है।
साल 2004 में ही हमने डेयरी व्यवसाय को आगे बढ़ाया और पास के गांव शेखपुरा खालसा से एक एचएफ नस्ल की गाय खरीदी थी जोकि 20 लीटर दूध देती थी। तदोपरांत 2 वर्ष बीतने पर एक और गाय खरीदी जिसकी कीमत 29 हजार थी। यह गाय 30 लीटर दूध देती थी। जब भी गायाें को खरीदने जाते थे तो एक दिन दिमाग में आया क्यों न हम अपनी ही ब्रीड तैयार करें।
आज उनके पास 55 एचएफ नस्ल और 5 जर्सी नस्ल की गायें हैं। उनके पास 36 दूधारू, 10 हिप्पर 15 काफ गाय हैं, जो 0 से एक साल के बीच की उम्र की होती हैं। वहीं गुरमेश ने बताया कि उनके पास गायें ऐसी भी हैं जिसका दूध का प्रोडक्शन 40 60 और 67 लीटर से ज्यादा है। इस समय वह अपनी गायों को पशु मेलों में कंपीटिशन के लिए तैयार कर रहे हैं। हाई ब्रिड के लिए वे विदेशी पशुओं के सीमन का प्रयोग कर रहे हैं।
प्रदेश में बिना नम्बर के वाहन सड़क पर मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही कोई भी…
अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल गेमों असंध के गांव बाहरी की ममता शर्मा ने ताइक्वांडो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Anil Vij : कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने…
हॉस्पिटल में गए हुए थे मां-बाप, काफी तलाश करने पर भी नहीं मिलीं पुलिस ने एफआईआर…
अहंकार में डूबे मुख्यमंत्री नायब सैनी कर रहे है दलित समाज का अपमान : कुमारी…
पर्यटन मंत्री ने द्वितीय महाभारत सर्किट सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत India News…