होम / Haryana Girl Murder in Canada : कुरुक्षेत्र की युवती की कनाडा में चाकुओं से गोदकर हत्या, 2 वर्ष पूर्व गई थी स्टडी वीजा पर

Haryana Girl Murder in Canada : कुरुक्षेत्र की युवती की कनाडा में चाकुओं से गोदकर हत्या, 2 वर्ष पूर्व गई थी स्टडी वीजा पर

• LAST UPDATED : December 17, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Girl Murder in Canada : भारत की महिलाओं की जान विदेशों में भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि ताजा मामले में जानकारी सामने आई है कि हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र की युवती का मर्डर कर दिया गया। यहां जैसे ही इस बारे में परिवार को सूचना मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया और रो-रोकर बूरा हाल है। परिजन जल्द से जल्द सरकार से शव को भारत लाने की मांग कर रहे हैं।

Haryana Girl Murder in Canada : दो सगे भाई बहन भी घायल

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सिमरन (23) निवासी गांव ठसका मीरांजी के रूप में हुई है। ठसका मीरांजी गांव के पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह गुराया ने जानकारी दी कि 2 वर्ष पहले उनके गांव की बगीचा सिंह की बेटी सिमरन स्टडी वीजा पर कनाडा के शहर सरी में गई थी। लेकिन अज्ञात हमलावरों ने उसके रूम में उसको चाकू से गोद डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Sonipat Crime News : क्राइम यूनिट ने अवैध शराब की खेप पकड़ी, 1373 पेटी बरामद, गोदाम बना कर छिपा रखी थी

सगे भाई-बहन की हालत भी गंभीर

वहीं ये भी मालूम हुआ है कि साथ ही कमरे में रह रहे सगे भाई बहन की हालत भी काफी गंभीर है। दिलबाग सिंह ने बताया कि परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है। पूरा गांव की सरकार और प्रशासन से मांग है कि उनकी बेटी के शव जल्द इंडिया लाया जाए।

Sweet Shop Owner से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के दो बदमाश गिरफ्तार, बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया फायर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT