India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Girl Murder in Canada : भारत की महिलाओं की जान विदेशों में भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि ताजा मामले में जानकारी सामने आई है कि हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र की युवती का मर्डर कर दिया गया। यहां जैसे ही इस बारे में परिवार को सूचना मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया और रो-रोकर बूरा हाल है। परिजन जल्द से जल्द सरकार से शव को भारत लाने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सिमरन (23) निवासी गांव ठसका मीरांजी के रूप में हुई है। ठसका मीरांजी गांव के पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह गुराया ने जानकारी दी कि 2 वर्ष पहले उनके गांव की बगीचा सिंह की बेटी सिमरन स्टडी वीजा पर कनाडा के शहर सरी में गई थी। लेकिन अज्ञात हमलावरों ने उसके रूम में उसको चाकू से गोद डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं ये भी मालूम हुआ है कि साथ ही कमरे में रह रहे सगे भाई बहन की हालत भी काफी गंभीर है। दिलबाग सिंह ने बताया कि परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है। पूरा गांव की सरकार और प्रशासन से मांग है कि उनकी बेटी के शव जल्द इंडिया लाया जाए।
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…