India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bajrang Puniya: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चाओं में दो पहलवान रहे हैं। जिन नामों में विनेश और बजरंग शामिल हैं। दरअसल, देश के स्टार पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया सोमवार को राई विधानसभा में थे। इसी दौरान उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष कसा। इस दौरान उन्होंने भरी सभा में बोला कि यहां की सड़क, स्वास्थ्य और खेल की व्यवस्था बेहद खराब है। उन्होंने आगे आज हरियाणा क्राइम और बेरोजगारी में नंबर-वन राज्य बन चुका है।
इतना ही नहीं पुनिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, तीसरी बार सरकार बनने के मकसद से बीजेपी लोगों के बीच में जाकर वादे कर रही है कि युवाओं को दो लाख पक्की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने तो युवाओं को अग्निवीर बनाकर उनसे सरकारी नौकरी का सपना छीन लेने का काम किया है। उन्होंने पार्टी से सवाल करते हुए कहा कि मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि जब आपकी 10 साल सरकार रही, तो आपने काम नहीं किया। लेकिन,अब वादों का पिटारा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
बजरंग पुनिया ने भरी सभा में बीजेपी पर निशाना साधते हे कहा कि मैं यहां की जनता से कहना चाहता हूं कि 10 साल बाद आप लोगों को मौका मिला है कि आप वोट की चोट से इन्हें सबक सिखाएं। बजरंग पुनिया ने आगे कहा, मैंने लोगों से पूछा, क्या यहां पर खेल के लिए स्टेडियम है, तो जवाब आया, नहीं। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मैं जनता से मांग करता हूं कि कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं। मुझे यहां के लोगों ने बताया है कि यहां पर कांग्रेस की सरकार बन रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ashok Arora: अशोक अरोड़ा ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…