India News Haryana (इंडिया न्यूज), Udai Bhan: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह अपना जलवा दिखाया क्या झारखंड-महाराष्ट्र में भी वही कमाल दखा पाएगी या नहीं। अब इसे लेकर हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता का बयान सामने आ गया है। दरअसल, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने महाराष्ट्र और झारखंड के एग्जिट पोल के रुझानों पर बड़ी बात कह दी है। उदय भान ने कहा कि एग्जिट पोल अलग-अलग रुझान दिखा रहे हैं, कोई ‘एनडीए’ को बढ़त, तो कोई ‘इंडिया’ गठबंधन को आते हुए दिखा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये उनके मनोरंजन का साधन है ।
Pushpa 2 : फिल्म के कलाकार और डायरेक्टर पर हरियाणा में ये लगे आरोप, जुगलान के पंच ने दी शिकायत
केवल इतना ही नहीं एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुई उदय भान ने आगे कहा कि हरियाणा में सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बना रही थी, लेकिन जादू हो गया. ऐसे में हरियाणा जैसा जादू महाराष्ट्र और झारखंड में नहीं हो जाए। अगर ईमानदारी से चुनाव हुआ होगा, तो दोनों जगह ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी। अब देखना ये है कि क्या हरियाणा की तरह बीजेपी झारखंड और महाराष्ट्र में भी बीजेपी का जलवा चलेगा या नहीं।
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कांग्रेस शासित हिमाचल सरकार पर निशाना साधने पर कहा कि वो अपने दोषों को छिपाते हैं, यह नहीं बताएंगे कि जब जयराम ठाकुर हिमाचल के मुख्यमंत्री थे, उस समय बिजली विभाग का कितना पैसा बकाया था. सारी परेशानी उन्हीं के समय की है, कांग्रेस के शासन को बहुत कम समय हुआ है। वो खुद जिसके लिए दोषी हैं, उसके लिए कांग्रेस को दोष दे रहे हैं।
Dengue : हरियाणा में डेंगू का डंक जारी, कुल 5300 मामले आ चुके सामने, अकेले पंचकूला में 1300 केस