इंडिया न्यूज, Haryana News, Haryana Local Body Election Result : हरियाणा में 28 नगर पालिकाओं और 18 नगर परिषदों के चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में जहां-जहां मतगणना की जा रही है वहां सुरक्षाा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कुछ के नतीजे आ चुके हैं। बात करें कुंडली की तो यहां से 77 वोटों से भाजपा समर्थित शिमला देवी 1987 वोटें हासिल कर चुनाव जीतीं और चेयरमैन बन गई। उन्होंने आप की अंजली को हराया है। अंजली को 1910 वोट मिले।
अंबाला: नारायणगढ़ नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 1 से आन्या गुप्ता, वार्ड-2 से नरेंद्र शर्मा, वार्ड-3 प्रदीप गोयल, वार्ड-4 से रानी धीमान, वार्ड-5 से जसविंदर कौर, वार्ड-6 से राजेश कुमार और वार्ड-9 से राजेश कुमार ने जीत दर्ज की।
नारायणगढ़: वार्ड नंबर-1 में आईना गुप्ता को 453 वोट मिले। वार्ड-2 में नरेंद्र देव 347 वोट से जीते, शिव चानना को 217 वोट, अंकुर मित्तल को 83,। वार्ड-4 कुल वोट (771), रानी धीमान को 286 वोट (47 वोट से जीत)।
गन्नौर: यहां से भाजपा के अरुण त्यागी के सिर पर जीत का सेहरा बंधा।
हांसी: चौथे राउंड में प्रवीण ऐलावादी 2510 वोट से भाजपा की मीनू सेठी से आगे चल रहे हैं।
लाडवा: लाडवा में वार्ड नंबर 1 शेर सिंह, वार्ड 2 से अश्वनी चोपड़ा, वार्ड नंबर 3 से स्वाति 84 वोट से जीती। वार्ड नम्बर 4 से हरजिंदर सिंह, वार्ड नंबर 5 कौशल खुराना, वार्ड 9 से रविन्द्र सिंह राजू, वार्ड 8 से धर्मपाल सैनी व वार्ड नंबर 10 से अमित खुराना की जीत हुई।
शाहाबाद: वार्ड 1 से राजेश उप्पल, वार्ड 2 से अजय तुषार, वार्ड 3 से मीनाक्षी शर्मा, वार्ड नंबर 4 से निशा ठुकराल, वार्ड 5 से सुनील, वार्ड नंबर 6 से विजय कलसी, वार्ड नंबर 7 से नीरज मट्टू, वार्ड नंबर 8 से अमित सिंगला, वार्ड नंबर 9 से जसबीर सैनी जीते।
निसिंग (करनाल): वार्ड नंबर 1 से 204 वोटों से सुमन देवी जीतीं। वार्ड नंबर 2 से राजपाल भोला ने 40 वोट से जीता।
समालखा: वार्ड 9 से मनीष देवी जीतीं; मनीषा ने सुनील कुमारी को 51 वोटों से हराया।
सुबह से मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। सभी प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला दोपहर तक हो सकेगा। इसके साथ ही कई सत्ताधारी नेताओं के साथ-साथ विपक्षी नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। वहीं प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के दिलों की धड़कन भी बढ़ी हुई हैं।
बता दें कि हरियाणा में 19 जून को नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान हुआ थ जिसमें मुख्य मुकाबला भाजपा के साथ कांग्रेस, जजपा और आम आदमी पार्टी के बीच है। बता दें कि प्रदेश में पहली बार ऐसा है जब आम आदमी पार्टी हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है। सभी नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पद के कुल 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा।
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…
प्रदेश में भाजपा के बन चुके 40 लाख से ज्यादा सदस्य : जेपी दलाल पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी बारिश, पारा…